टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज TISS में MA 2021 के एडमिशन शुरू, ये है आखिरी तारीख

Published : Dec 05, 2020, 04:30 PM ISTUpdated : Dec 05, 2020, 04:33 PM IST
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज TISS में MA 2021 के एडमिशन शुरू, ये है आखिरी तारीख

सार

TISS में मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेस के अलावा कई एग्जाम और इंटरव्यू क्लियर करने होते हैं। सबसे पहले, उम्मीदवारों को TISS ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू (OPI) के साथ TISS प्रोग्राम एप्टीट्यूड टेस्ट (TISS-PAT) के बाद TISS नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (TISS-NET) परीक्षा पास करनी होती है।

करियर डेस्क.  TISS MA admissions 2021: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एमए (शओ) पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 15 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी। 

ऑनलाइन के अलावा छात्र डाक से भी आवेदन भेज सकते हैं। डाक से आवेदन भेजने  की लास्ट डेट 20 जनवरी है। स्टूडेंड्टस लास्ट डेट तक ही आवेदन कर सकते हैं उसके बाद के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऐसे मिलेगा छात्रों को एडमिशन

TISS में मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेस के अलावा कई एग्जाम और इंटरव्यू क्लियर करने होते हैं। सबसे पहले, उम्मीदवारों को TISS ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू (OPI) के साथ TISS प्रोग्राम एप्टीट्यूड टेस्ट (TISS-PAT) के बाद TISS नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (TISS-NET) परीक्षा पास करनी होती है।

क्या है TISS-NET 

यह एक कंप्यूटर आधारित सामान्य स्क्रीनिंग टेस्ट है। यह सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (Masters Programmes) के लिए है और सभी कैंपस में करवाया जाता है। इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 100 मिनट दिए जाएंगे। 

परीक्षा की तारीख

TISSNET 20 फरवरी 2021 को पूरे भारत में केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

आवेदन करने की योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अपनी तीन या चार साल की स्नातक या मास्टर डिग्री पूरी की है वो आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं, लेकिन प्रवेश के समय डिग्री प्रमाण पत्र और ग्रेड / मार्कशीट जमा नहीं कर सकते, उन्हें 30 सितंबर, 2021 तक दस्तावेज जमा करना जरूरी है। नियमों के मुताबिक फेल होने वालों का एडमिशन खुद ब खुद रद्द हो जाता है। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है