
करियर डेस्क. UPPSC AE Exam Centers Changed: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 13 दिसंबर 2020 को होने वाली सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (Combined State Engineering Services Exam) के दो परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है।
आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी करके ये जानकारी दी गई है। जो कैंडिडेट्स यूपीपीएससी संयुक्त राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, बदले हुए परीक्षा केंद्र को जान लें, कहीं उनका परीक्षा केंद्र बदल तो नहीं दिया गया है। यहां क्लिक करके आप आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।
लखनऊ और गाजियाबाद में बदले सेंटर
यूपीपीएससी द्वारा नोटिस के मुताबिक आयोग द्वारा 13-12-2020 (रविवार) को आयोजित होने वाली कम्बाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि लखनऊ और गाजियाबाद जिले के निम्न परीक्षा केंद्रों के नाम व पतों में संशोधन किया गया है।
रोल नंबर के मुताबिक करें चेक
उत्तर प्रदेश के गाजियाबद जिले में अनुक्रमांक 057333 से 063341 तक के कैंडिडेट्स के परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है। इन रोल नंबर वाले कैंडिडेट्स को अब (28/120) डीएपवी पब्लिक स्कूल देहरादून पब्लिक स्कूल, पी ब्लॉक, सेक्टर-7 गाजियाबाद के स्थान पर सुधारकर (28/120) डीएपवी पब्लिक स्कूल, पी ब्लॉक, सेक्टर 12, प्रताप विहार, गाजियाबाद में परीक्षा देनी होगी।
लखनऊ में नया एग्जाम सेंटर
इसी प्रकार लखनऊ के लिए रोल नंबर 001024 से 137595 तक के कैंडिडेट्स के परीक्षा केंद्र का पता - (47/100) लोक सेवा आयोग, परीक्षा हाल, प्रथम तल, सेक्टर डी, अलीगंज लखनऊ था जिसे अब बदलकर - (47/358) एम.जी. कान्वेंट स्कूल, सेक्टर जी, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, नियर पावर हाउस चौराहा, लखनऊ कर दिया गया है।
अब 001024 से 137595 रोल नंबर वाले कैंडिडेट्स को (47/358) एम.जी. कान्वेंट स्कूल, सेक्टर जी, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, नियर पावर हाउस चौराहा, लखनऊ परीक्षा केंद्र परीक्षा परीक्षा देनी होगी। बाकी परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र वहीं रहेंगे जो थे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi