हरियाणा में 31 मई तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद, पहले 30 अप्रैल तक का था आदेश

सरकार द्वारा जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि महिला और बाल विकास के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रैच भी 31 मई तक बंद रहेंगे।
 

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण देशभर के कई राज्यों में परीक्षाएं कैंसिल (Exams cancell) कर दी गई हैं। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों (Educational institute) को भी बंद कर दिया गया है। हरियाणा में संक्रमण (Haryana Schools) के बढ़ते मामलों के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। गुरुवार को जारी नए ऑर्डर के अनुसार, राज्य में अब 31 मई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

पहले 30 अप्रैल तक था ऑर्डर
इससे पहले स्कूलों-कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रहने का आदेश दिया गया था। नए आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी या निजी संस्थानों, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग सेंटर को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। 

Latest Videos

आंगनबाड़ी भी बंद
सरकार द्वारा जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि महिला और बाल विकास के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रैच भी 31 मई तक बंद रहेंगे।

हरियाणा में कोरोना के कितने केस
हरियाणा संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को यहां 13, 947 मामले सामने आए हैं जबकि 97 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक कोरोना के 4,74145 केस मिल चुके हैं जिनमें से 3,76852 लोग ठीक हो चुके हैं और 4118 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी दर 79.48 प्रतिशत है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?