BSEH 10th 12th Date Sheet: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट जारी, ऐसे डाउनलोड करें पूरा टाइम टेबल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच या एचबीएसई) के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी {10वीं} एवं सीनियर सेकेंडरी (12वीं) (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से होगी और 12 मई 2021 तक चलेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2021 7:16 AM IST / Updated: Mar 29 2021, 12:48 PM IST

करियर डेस्क.  Haryana Board 10th 12th Date Sheet: हरियाणा बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेटशीट जारी हो गई है। स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के लिए ये शेड्यूल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल  2021 से आयोजित की जायेंगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच या एचबीएसई) के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी {10वीं} एवं सीनियर सेकेंडरी (12वीं) (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से होगी और 12 मई 2021 तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अपलोड कर दिया गया है। 

Latest Videos

सिलेबस 30% कम

पेपर में 50 प्रतिशत सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप आएंगे। इसके अलावा, एग्जाम सिलेबल को 30% कम कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

कंपार्टमेंट, एडिशनल और स्पेशल एग्जाम एडमिट कार्ड जारी

हरियाणा बोर्ड ने कंपार्टमेंट, एडिशनल और स्पेशल एग्जाम आयोजित करने के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए थे। इस साल एडिशनल और स्पेशल एग्जाम में कुल 26,060 छात्र कंपार्टमेंट में शामिल होने जा रहे हैं।

जानिए कैसे चेक करें HBSE डेटशीट डाउनलोड

एचबीएसई डेट शीट 2021 चेक करने के लिए, छात्रों को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। होमपेज पर, छात्रों को अपनी संबंधित कक्षा की तारीख के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, यह पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर खुलेगा। अब छात्र एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।

इतनी शिफ्ट में होगी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट में आयोजित होंगी, दोपहर 12:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एचबीएसई एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना अनिवार्य है।

कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण जरूरी दिशानिर्देश

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही है, इसलिए विशेष सावधानी बरती जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा में मास्क पहनना होगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों को अपने मुंह और नाक को मास्क से ढंकना होगा। पर्सनल हैंडसेनेटाइजर और पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल रखें। छात्रों के साथ-साथ एग्जाम सेंटर जाने वाले पैरेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण