हिमाचल को मिलेगा पहला स्मार्ट स्कूल, जानिए डिप्टी सीएम ने किस स्कूल को अपग्रेड करने का ऐलान किया

Published : Dec 24, 2022, 05:48 PM IST
हिमाचल को मिलेगा पहला स्मार्ट स्कूल, जानिए डिप्टी सीएम ने किस स्कूल को अपग्रेड करने का ऐलान किया

सार

राज्य के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के अनुसार हिमाचल में पहला स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय यानी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य में पहला स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय यानी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा कि इस स्कूल को स्मार्ट स्कूल में तब्दील करने की प्रक्रिया के तहत स्मार्ट क्लासरूम, एक ई-लाईब्रेरी और दूसरी बाकी सुविधाएं भी होंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए भी इस स्कूल को खेल सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा। 

मुकेश अग्निहोत्री के अनुसार, सरकार टैलेंट सर्च और इसके डेवलपमेंट के लिए सुर-तरंग कार्यक्रम को फिर से शुरू करेगी। स्कूलों की सुविधा के लिए खंड के विभिन्न हिस्सों में नई बस सेवा शुरू करने के अलावा हरोली से लंबी दूरी के अंतरराज्यीय मार्ग यानी इंटरस्टेट रोड कनेक्टिविटी का विकास भी होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 26 करोड़ की लागत से बने कौशल विकास केंद्र को भी शुरू किया जाएगा। 

सरकारी डिग्री कॉलेज की क्लास 1 जनवरी से शुरू होगी 
उन्होंने बताया कि सरकारी डिग्री कॉलेज में कक्षाएं 1 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएंगी। साथ ही, बिजली बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग के अधिकारियों को बाकी बचे विद्युतीकरण के काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने हरोली उत्सव को फिर से शुरू करने की बात भी कही। अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में विकास, कल्याण और वंचितों को सहायता हमारी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। ऊना के घलूवाल में अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की बैठक को भी संबोधित करते हुए ऐलान किया कि छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, भरवाई-चिंतपूर्णी मार्ग को ठीक किया जाएगा तथा रोपवे एवं एस्केलेटर का निर्माण किया जाएगा। यहां करीब 39 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद