
करियर डेस्क. HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पीजीटी संस्कृत शिक्षकों की 534 वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती नोटिफिकेशन में सामान्य वर्ग के लिए 325 पद हैं। 119 पद एससी, 59 बीसीए, 31 बीसीबी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। कुल 534 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2021 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार hssc.gov.in पर जाकर 03 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
संस्कृत शिक्षकों की इस भर्ती में मानदंड के तौर पर कैंडिडेट्स का संबंधित विषय में HTET या STET सर्टिफिकेट पास जरूरी है। वहीं संस्कृत में मास्टर डिग्री / आचार्य , एवं बीएड किया हुआ होना चाहिए।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HSSC PGT के लिए शैक्षणिक योग्यता:
आयु सीमा -
18 से 42 वर्ष हो, आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।
आयु सीमा में एससी, एसटी को पांच वर्ष व ओबीसी का तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के पुरुष व महिलाएं / एवं हरियाणा से बाहर के सभी वर्ग के उम्मीदवार - पुरुष- 500 रुपये , महिला - 125 रुपये है। हरियाणा के एससी, बीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए - पुरुष- 125 रुपये , महिला- 75 रुपये आवेदन शुल्क है।
चयन प्रक्रिया
कैंडिडे्ट का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 90 मार्क्स का एग्जाम होगा। 10 फीसदी मार्क्स सामाजिक आर्थिक क्राइटेरिया व अनुभव के आधार पर।
लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2021 को हो सकता है।
सैलरी (Salary)
चयनित कैंडिडेट्स का वेतनमान 8, (47,600-1,51,100 रुपये) बताया गया है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi