हरियाणा में संस्कृत शिक्षकों की निकली 534 वैकेंसी, HTET या STET पास कैंडिडेट ही कर सकेंगे अप्लाई

संस्कृत शिक्षकों की इस भर्ती में मानदंड के तौर पर कैंडिडेट्स का संबंधित विषय में HTET या STET सर्टिफिकेट पास जरूरी है। वहीं संस्कृत में मास्टर डिग्री / आचार्य , एवं बीएड किया हुआ होना चाहिए।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 5:53 AM IST / Updated: Feb 13 2021, 11:43 AM IST

करियर डेस्क. HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पीजीटी संस्कृत शिक्षकों की 534 वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती नोटिफिकेशन में सामान्य वर्ग के लिए 325 पद हैं। 119 पद एससी, 59 बीसीए, 31 बीसीबी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। कुल 534 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2021 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार  hssc.gov.in  पर जाकर 03 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 

संस्कृत शिक्षकों की इस भर्ती में मानदंड के तौर पर कैंडिडेट्स का संबंधित विषय में HTET या STET सर्टिफिकेट पास जरूरी है। वहीं संस्कृत में मास्टर डिग्री / आचार्य , एवं बीएड किया हुआ होना चाहिए।  

Latest Videos

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HSSC PGT के लिए शैक्षणिक योग्यता: 

 

आयु सीमा -

18 से 42 वर्ष हो, आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। 

आयु सीमा में एससी, एसटी को पांच वर्ष व ओबीसी का तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग के पुरुष व महिलाएं / एवं हरियाणा से बाहर के सभी वर्ग के उम्मीदवार - पुरुष- 500 रुपये , महिला - 125 रुपये है। हरियाणा के एससी, बीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए - पुरुष- 125 रुपये , महिला- 75 रुपये आवेदन शुल्क है। 

चयन प्रक्रिया 

कैंडिडे्ट का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 90 मार्क्स का एग्जाम होगा। 10 फीसदी मार्क्स सामाजिक आर्थिक क्राइटेरिया व अनुभव के आधार पर।

लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2021 को हो सकता है।

सैलरी (Salary)

चयनित कैंडिडेट्स का वेतनमान 8, (47,600-1,51,100 रुपये) बताया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?