CBSE Board Exam SOP: अलग कमरे में बैठेंगे सर्दी-जुकाम वाले छात्र, हर बैच के बाद सैनिटाइज होगा एग्जाम हॉल

Published : Feb 13, 2021, 10:55 AM ISTUpdated : Feb 13, 2021, 11:00 AM IST
CBSE Board Exam SOP: अलग कमरे में बैठेंगे सर्दी-जुकाम वाले छात्र, हर बैच के बाद सैनिटाइज होगा एग्जाम हॉल

सार

सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग से परीक्षार्थियों का तापमान चेक किया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी का तापमान अधिक होगा। उन्हें अलग कक्ष में बैठाया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर एक आइसोलेशन कक्ष बनाने की भी तैयारी कर रहा है। 

करियर डेस्क. CBSE Board Exam SOP: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। इस बीच बोर्ड ने CBSE 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स, गाइडलाइंस और SOP (Standard operating procedure) जारी कर दी है। परीक्षा कोरोना गाइडलाइंस के साथ संपन्न की जाएंगी। SOP गाइडलाइंस के मुताबिक, CBSE बोर्ड परीक्षा के दौरान सर्दी, खांसी या जुकाम वाले परीक्षार्थियों को अलग बैठाया जाएगा। 

सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग से परीक्षार्थियों का तापमान चेक किया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी का तापमान अधिक होगा। उन्हें अलग कक्ष में बैठाया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर एक आइसोलेशन कक्ष बनाने की भी तैयारी कर रहा है। CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

मास्क लगाकर देनी होगी परीक्षा

सीबीएसई की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। छात्रों को मास्क लगाकर ही परीक्षा देनी होगी। हर कक्ष में एक बेंच पर एक ही परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था होगी, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। इसके अलावा हर बेंच के बीच 6 फीट की दूरी भी रहेगी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी। एक कक्ष में 10 से 12 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था होगी।

39 दिनों में सिमट जाएंगी CBSE बोर्ड परीक्षाएं

सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत सुबह की पाली में काम करने वाले स्कूल के किसी भी शिक्षक/कर्मचारी को दोपहर की पाली में ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा। पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा में कम दिन लगेंगे। 2020 में परीक्षा 45 दिनों में संपन्न हुई लेकिन 2021 में परीक्षा कार्यक्रम 39 दिनों में सिमट जाएंगी। 

ये हैं कोविड गाइडलाइंस

सीबीएसई बोर्ड ने कोविड गाइडलाइंस जारी कर दी। इसमें स्कूलों को परीक्षाओं के आयोजन के समय कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों का सख्ती से पालन करने के निर्देश हैं। बच्चे परीक्षा देने जाने से पहले जरूरी दिशा निर्देश पढ़ लें ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या न हो। इन दिशा निर्देशों में कोरोना संक्रमण के बचाव और केंद्र पर इंतजाम की भी जानकारी दी जाएगी जो भी परीक्षार्थी परीक्षा देने जाएं। 

इन निर्देशों का करना होगा पालन:

  • सभी बच्चों और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य है।
  • 6 फीट की दूरी के साथ एग्जाम हॉल में सिर्फ 10-12 छात्र बैठाए जाने की अनुमति।
  • परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को बार-बार हाथ धोने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  • लैब में सैनिटाइजर उपलब्ध कराना होगा।
  • लैब में ढ़के कूड़ेदान होने चाहिए और इसे समय-समय पर साफ करना होगा।
  • हर बैच के प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद लैब को 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करना होगा।
  • प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 25 छात्रों के बैच को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए दो सब-ग्रुप्स में बांटा जा सकता है।
  • एग्जाम के बाद तुरंत स्कूल से जाना होगा।

PREV

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई