आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। इसके अलावा करेंट अफेयर (Current Affairs Questions) जनरल नॉलेज (GK Questions) से जुड़े सवाल भी पूछ लिए जाते हैं।
करियर डेस्क. IAS Interview Questions For UPSC Personality Test: अगर आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहते हैं तो जानते ही होंगे कि इसके लिए आपको बहुत ही टफ एग्जाम का सामना करना होगा। आईएएस बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2020 Update) देना पड़ता है यूपीएससी हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल एग्जाम में से एक है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू (UPSC Interview Schedule 2019) में पास होना भी है।
आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। इसके अलावा करेंट अफेयर (Current Affairs Questions) जनरल नॉलेज (GK Questions) से जुड़े सवाल भी पूछ लिए जाते हैं। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते है।
आइए देखते हैं ऐसे ही मुश्किल सवालों की लिस्ट -
जवाब. माता, औरत के पिता की एकमात्र पुत्री वह स्वंय (औरत) है, इसीलिए औरत उस व्यक्ति की मां है।
जवाब- सूरज की किरणें हमारी स्किन पर मौजूद oil को विटामिन D में बदल देती हैं। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं। ये भी सच है कि धूप से किटाणु मर जाते हैं लेकिन शरीर में विटामिन डी की पूर्ति से ही हमें सूर्य की किरणों का लाभ मिलता है।
जवाब- रबड़ टायर
जवाब- दिफू
जवाब. शकुंतला देवी
जवाब- यूक्लिड
जवाब. चाचा।
जवाब- बीरो ब्रदर्स
जवाब- गवर्नमेंट सर्विस
जवाब- डा. जाकिर हुसैन