इस बार सिविल सर्विस एग्जाम 2019 (Civil Services Exam 2019) पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) 20 जुलाई से शुरू होने वाले हैं।
करियर डेस्क. IAS Interview Questions: दोस्तों, आईएएस इंटरव्यू के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। कहा जाता है कि यहां कैंडिडेट्स से कुछ भी पूछा जा सकता है ये परीक्षा पास करने में अच्छे -अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। पर डर कैसा अगर तैयारी अच्छे से हो जाए तो। यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी भी दमदार तरीके से करनी चाहिए। इसलिए हम आज कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर हाजिर हैँ।
इस बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम 2019 के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। इस बार सिविल सर्विस एग्जाम 2019 (Civil Services Exam 2019) पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) 20 जुलाई से शुरू होने वाले हैं।
यूपीएससी की तैयारी करने वालो लोग भी इन सवालों से एक आइडिया लगाएं कि आखिर कैसे मामूली से दिखने वाले सवाल का जवाब इतना आसान नहीं होता?
जवाब. आसमान में एक साथ तीन या पांच सूर्य का दिखाई देना, ऐसा दुर्लभ दृश्य उत्तरी चीन के शहर (sing nieng chu) में देखने को मिलता है।
जवाब. लगभग 40 बच्चों को।
जवाब. कान में
जवाब. हाइड्रोजन गैस।
जवाब. नहीं भारत में।
जवाब. जी हां, जरूर होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें 61 सेकंड्स होते हैं।
जवाब. जम्मू कश्मीर
जवाब. Tea Bag.
जवाब. जी हां, रेफ्लेसिया नाम का फूल काफी बड़ा और भारी होता है इसका वजन 10 या इससे ज्यादा भी हो सकता है।
जवाब. सिक्किम, नागालैंड राज्य के 'मेरा गांव के आदिवासी लोग सांप के तेल से खाना पकाते हैं।