IAS इंटरव्यू के 10 मुश्किल सवाल: बुढ़ापे में क्यों सफेद होते हैं बाल, थोड़ा गहराई से सोचकर ही दें जवाब

पीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट 2019 का शेड्यूल (UPSC Personality Test 2019 Schedule) भी जारी है। बच्चों को इंटरव्यू और एग्जाम के लिए लगातार अलर्ट रहना चाहिए। साथ ही आप इंटरव्यू की तैयारी के लिए आईएएस इंटरव्यू के सवालों का मॉक टेस्ट (Mock Test) देकर कर सकते हैं। 

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: UPSC 2020 Exam Update को लेकर देश में लाखों बच्चे लगातार चिंतित हैं। कोरोना के खतरे के मद्देनजर यूपीएससी (UPSC) ने 4 अक्टूबर को होने वाले सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Civil Service Prelims Exam) देने वाले उम्मीदवारों के हित में बड़ा फैसला लिया है। यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दे रहा है। 

उम्मीदवार अब अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं। इसके साथ ही यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट 2019 का शेड्यूल (UPSC Personality Test 2019 Schedule) भी जारी है। बच्चों को इंटरव्यू और एग्जाम के लिए लगातार अलर्ट रहना चाहिए। साथ ही आप इंटरव्यू की तैयारी के लिए आईएएस इंटरव्यू के सवालों का मॉक टेस्ट (Mock Test) देकर कर सकते हैं। 

Latest Videos

यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) के लिए हम कुछ पेचिदा सवाल और उनके जवाब भी लेकर आए हैं। 

 

 

जवाब.  सामान्य ट्रेन 100 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। अगर कोई जानवर या इंसान ट्रेन के सामने आ जाये तो लोकोपायलेट को ब्रेक मारने का मौका ही नहीं मिलता है। इमेरजेंसी ब्रेक मारने पर भी गाड़ी 800 से 900 मीटर दूर जाकर रुकेगी। इससे हादसा होने का डर रहता है। इसलिए पायलेट ब्रेक नहीं मारता। 

 

जवाब.  क्रिकेट खिलाड़ी धुप में मैच खेलते हैं कुछ देश में सूरज की किरणें डायरेक्ट पड़ती हैं। खिलाड़ी जो सफेद क्रीम चेहरे पर लगाते हैं वो जिंक ऑक्साइड होती है जो एक तरह की फिजिकल सनस्क्रीन है। ये क्रीम रिफ्लेक्टर का काम करती है और त्वचा को सूरज की किरणों के असर और नुकसान से बचाती है।

 

जवाब. ग्रहों और तारों से दूरी को रेडियों तरंगों की मदद से नापते हैं। इसे कॉस्मिक डिस्टेंड लैडर कहते हैं। इसके लिए वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों से तारों तक रेडियों तरंगे भेजते हैं तंरगे आने जाने में कितना समय लेती हैं उससे उन ग्रहों या तारों की दूरी का अंदाजा लगाया जाता है। 

 

जवाब. दुनिया में सबसे पहला लॉकडाउन अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले के बाद तीन दिन के लिए किया गया था। इसके बाद साल 2015 पेरिस हमले के बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए ब्रुसेल्स में भी लॉकाडउन करना पड़ा था। 

 

जवाब. बुढ़ापे में उम्र बढ़ने के साथ मेलानिन का प्रोडक्शन कम होने लगता है। मेलिनिन तत्व से हमारे बाल काले होते हैं इसकी मात्र कम होने से बाल सफेद होने लगते हैं। 

 

जवाब. साइकिल का अविष्कार आज से 200 साल पहले सन 1818 में जर्मनी में हुआ था। साइकिल की रचना कॉर्ल वॉन ड्राइस के फॉरेस्ट ओफिसर ने की थी।

सबसे पहला साइकिलनुमा दुपहिया वाहन आया, जिसका अंग्रेजी में नाम था ड्राइसने (Draisine) उसे या Dandy Horse हॉबी हॉर्स (Hobby Horse) भी बुलाया जाता था। वह लकड़ी से बना हुआ वाहन दिखने और चलाने में आज की आधुनिक सायकिल की तरह नहीं था।

हल्की और दुपहिया होने के कारण भारी, चौड़ी और चारपहिया रेलपटरी निरिक्षण और रखरखाव गाड़ी तुलना में चलाना/दौड़ाना आसान था और रेलगाड़ी आने पर रेल पटरी से उठाकर दूर रखना तो उससे भी आसान था। उस के बाद सायकिल/सायकिल का क्रमिक विकास होते होते 19वी शताब्दी में सुरक्षित सायकिल (Safety Bicycle) अस्तित्व में आयी जिसे आज दुनिया भर में सभी उम्र के लोग चलाते हैं।

 

जवाब. एक रिसर्च के मुताबिक O ब्लॉड ग्रुप वाले लोगों को A ब्लड ग्रुप की तुलना में दोगुना मच्छर काटते हैं। वहीं B ग्रुप को औसत मच्छर काटते हैं।

 

 जवाब. इंडियन खिलाड़ी विराट कोहली एवियन नाम का मिनिरल वॉटर पीते हैं जो उनके लिए फ्रांस से मंगवाया जाता है। इस पानी की एक लीटर की बोतल की कीमत 600 रुपये है।

 

जवाब. बैंक कई तरह के चार्ज लगाकर पैसा वसूलते हैं जैसे- SMS चार्ज, चेकबुक चार्ज, DD प्रोसेसिंग फीस, मिनिमम बैलेंस न रखने पर, चेक बाउंस होने पर चार्ज, डेबिट, क्रेडिट कार्ड चार्ज, अन्य एटीएम से पैसा निकालने पर चार्ज, लोन देने पर भी पैसे कमाते हैं। 

 

जवाब. डॉलर साइम Mexican Peso से लिया गया है जो यूएस की मुद्रा हुआ करता था। पुराने समय में बॉर्डर के दोनों किनारों पर अमेरिकी और मेक्सिकन पेसो दोनों का उपयोग किया जाता था। डॉलर चिह्न ($) के पीछे का इतिहास ये हैं कि अमेरिकी डॉलर को दर्शाने के लिए अंग्रेज़ी के US यानी यूनाइटेड स्टेट्स (United States) को जोड़ दिया गया जिससे अमेरिकी मुद्रा को चिह्नित किया जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules