सिविल सर्विस का इंटरव्यू भी काफी मुश्किल होता है। यहां कैंडिडेट्स की काबिलियत देखी जाती है ज्ञान नहीं। यहां आपकी पर्सनैलिटी, कम्युनिकेशन स्किल, चाल-ढाल (बॉडी लैंगवेज) और फैसला लेने की काबिलियत के साथ कई और चीजों के आधार पर आपका चुनाव किया जाएगा।
करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर हर साल लाखों बच्चे फॉर्म भरते हैं। पर सफलता बहुत कम लोगों को ही हासिल होती है। यूपीएससी एग्जाम तो काफी बच्चे पास कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं। सिविल सर्विस का इंटरव्यू भी काफी मुश्किल होता है। यहां कैंडिडेट्स की काबिलियत देखी जाती है ज्ञान नहीं। यहां आपकी पर्सनैलिटी, कम्युनिकेशन स्किल, चाल-ढाल (बॉडी लैंगवेज) और फैसला लेने की काबिलियत के साथ कई और चीजों के आधार पर आपका चुनाव किया जाएगा।
इसलिए इंटरव्यू में सफल होने के लिए इंटरव्यू को एक अलग नजरिए से देखना चाहिए। इंटरव्यू से पहले उसकी अच्छे से तैयारी कर लें और मॉक इंटरव्यू की मदद से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं।
इसलिए हम आपको इंटरव्यू की तैयारी के लिए कुछ सवाल-जवाब बता रहे हैं।
जवाब. पोती
हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % अॉक्सीजन होती है। नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं। बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा।
जवाब. पोस्ट कोविड कोच ।
हैदराबाद।
वायुमंडल
OPD मतलब out patient Department होता है वो जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं होती है जो डॉक्टर के पास किसी मामूली समस्या के लिए सलाह या दवाई लेने आए हैं और वापस लौट जाएंगे।
बहन
ब्रेट ली।
दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन F-22 raptor है। F 22 रेप्टर प्लेन US ने बनाया है और 5वीं पीढ़ी का जेट है। इसके बाद रूस का सुखोई Su-57 फाइटर प्लेन है।
पुत्री।