इच्छुक कैंडिडेट्स गृह मंत्रालय के तहत आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 2000 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
करियर डेस्क. IB Recruitment 2020: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- ग्रेड--II/एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2020 (IB Recruitment 2020) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स गृह मंत्रालय के तहत आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 2000 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
पदों का विवरण:
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर - ग्रेड—II- 2000 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तारीख़- 19 दिसंबर 2020 है। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2021 को 5 बजे तक है।
कैसे करें आवेदन प्रक्रिया-
शैक्षिक योग्यता:
कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री पास हो।
आयु सीमा:
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से अधिक नहीं होना चहिये। आरक्षित वर्ष के कैंडिडेट्स को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जायेगी।
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए - 600 रुपये
एससी, एसटी के लिए - 500 रुपये
नोट: फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है।
सैलरी/वेतन
लेवल 7 (44,900-1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते