ICSE ने रद्द की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, ऑफलाइन होंगी 12वीं की परीक्षाएं, जून में होगा फैसला

ICSE ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। परीक्षाएं कब होंगी इस पर अंतिम निर्णय जून 2021 के पहले सप्ताह तक लिया जाएगा। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2021 5:05 AM IST / Updated: Apr 20 2021, 10:59 AM IST

करियर डेस्क. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्मामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पिछले आदेश के अनुसार ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। कोरोना के चलते ही सरकार ने CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला भी लिया था। साथ ही 12वीं की परीक्षा टाल दी गई थीं।

CISCE की परीक्षा 4 मई से होनी थीं। CISCE ने कहा है कि 12वीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल को जारी सर्कुलर के मुताबिक ही ऑफलाइन मोड में होंगी। CISCE के अनुसार, 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट एक क्राइटेरिया के हिसाब से होगा। क्राइटेरिया के बारे में नया आदेश जारी किया जाएगा।

Latest Videos

 

12वीं की परीक्षाएं स्थगित
सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की ओर से पहले ही 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है। बोर्ड की ओर से कहा गया था कि कक्षा 12 परीक्षा बाद में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। जून में तारीख घोषित की जा सकती है। सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 04 मई से शुरू होने वाली थी। 

मुख्य कार्यकारी और सचिव ने कहा, "देश में कोविड -19 महामारी की वर्तमान बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, CISCE ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।  छात्रों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता और सर्वोपरि है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
हरियाणा चुनाव 2024 के 10 युवा चेहरे कौन हैं?
हरियाणा चुनाव 2024: इन 20 प्रमुख चेहरों पर है सबकी निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर