गुडगांव के मिलेनियम सिटी में 6 एकड़ जमीन पर बनेगा IIM रोहतक कैंपस, इतने साल में तैयार होगी बिल्डिंग

शुरुआत में संस्थान में एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम ही किए जाएंगे। जिनका लाभ उठाकर बिजनेस के साथ-साथ विभिन्न कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े हुए लोग शहर में रहकर पढ़ाई कर सकेंगे।

करियर डेस्क. IIM Rohtak 2021: हरियाणा के रोहतक में बना भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जल्द गुडगांव के मिलेनियम सिटी में कैंपस बनाने की तैयारी में है। इसके लिए 6 एकड़ जमीन का भी चयन हो गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (HSVP) ने सेक्टर-43 में पारस हॉस्पिटल के नजदीक 6 एकड़ जमीन IIM के लिए आवंटित कर दिया है। हालांकि पहले 10 एकड़ जमीन दिए जाने की संभावनाएं थी।

IIM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

Latest Videos

HSVP, अब संस्थान को जमीन ट्रांसफर करने की कानूनी प्रक्रिया पर काम कर रहा है जिसमें 90 दिन का समय लगेगा। इसके बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institutes of Management) रोहतक कैंपस बनाने का काम शुरू कर देगा। फिर 3 से 4 साल में कैंपस बनकर तैयार हो जाएगा। शुरुआत में संस्थान में एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम ही किए जाएंगे। जिनका लाभ उठाकर बिजनेस के साथ-साथ विभिन्न कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े हुए लोग शहर में रहकर पढ़ाई कर सकेंगे।

छह एकड़ में बनेगा IIM रोहतक कैंपस

 सेक्टर-43 में आईआईएम रोहतक कैंपस 6 एकड़ जमीन में बनकर तैयार होगा। हालांकि पहले कैंपस बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन की तलाश की गई थी, सफलता न मिलने पर बात 6 एकड़ पर ही बन गई। दरअसल,  एचएसवीपी ने पारस अस्पताल के पास शिक्षण संस्थानों के लिए अलॉट की गई छह एकड़ जमीन IIM को मुहैया करवा दी। मास्टर प्लॉन के तहत इस जमीन को किसी शिक्षण संस्थान को देने का प्रस्ताव था। काफी अरसे से यह जमीन खाली पड़ी हुई थी। ऐसे में इस जमीन को आईआईएम रोहतक का कैंपस बनाने के लिए दे दी गई है।

ऐसे बनकर तैयार होगा कैंपस

आईआईएम रोहतक के कैंपस की बिल्डिंग तीन से चार साल में बनकर तैयार होने की संभावना है। उसके बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस कैंपस में डॉक्टरल कोर्सेस, मैनेजमेंट में पीजी कोर्सेस, मैनेजमेंट में पांच वर्षीय एकीकृत कोर्सेस समेत अन्य कई कोर्स करवाए जाएगें।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल