IIMC में इंट्रेंस टेस्ट की प्रोसेस शुरू, जाने फार्म भरने की सभी डिटेल

आईआईएमसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 18 जून तक कर सकते हैं अप्लाई। जानिए फीस व फार्म भरने की प्रोसेस

नई दिल्ली. देश की मीडिया इंडस्ट्री में काम करने व मीडिया की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर आया है क्योंकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) में पांच पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के एडमीशन के लिए ऑनलाइन एपलीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। इस बार उन्ही स्टूडेंट को एडमिशन मिलेगा जो आईआईएमसी की इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022 की परीक्षा पास करेगा । एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए आयोजित इस एग्जाम प्रकिया में एप्लीकेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून 2022 है। जो भी स्टूडेंट इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है वह यहां एडमिशन ले सकते है। एप्लीकेशन फार्म भरने संबंधी जानकारी जानने के साथ किन भाषाओं के फार्म आए इसकी डिटेल इंफोर्मशन नीचे दी गई है-

इन डिप्लोमा कोर्स के लिए रखी गई है एग्जाम
अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को (सीयूईटी पीजी) परीक्षा देनी होगी। इन क्वेश्चन पेपर का मीडियम हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा।
ऑनलाइन आवेदन पत्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 18 जून 2022 निर्धारित की गई है।

Latest Videos

अदर लेग्वेज के फार्म की डेट जल्दी होगी अनाउंस
अप्लाई करने वाले स्टूडेंट ध्यान दे कि यह फार्म सिर्फ हिंदी और इग्लिश भाषा के लिए ओपन किए गए है। अन्य भाषाए जैसे उड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू भाषा में जर्नलिज्म में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अलग से एग्जाम कंडक्ट की जाएगी। जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म आईआईएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे।

आवश्यक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आईआईएमसी के डीन (एकेडमिक) एवं एडमिशन के इंजार्ज प्रो. गोविंद सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे आईआईएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथा जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के लास्ट ईयर या लास्ट सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने की योग्यता रखते हैं।
उन्होने कहा कि यदि ऐसे स्टूडेंट एग्जाम क्लीयर करते है तो उनको 30 सितंबर 2022 तक अपनी प्रोविजनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी जमा करानी होगी। इन विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा होने पर केवल तभी डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा, जब आईआईएमसी के ऑफिस में वेरिफिकेशन के लिए वे ओरिजिनल डिग्री या प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

फीस स्ट्रक्चर
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फार्म भरने के लिए स्टूडेंट को निर्धारित फीस देना होगा, जो कि इस प्रकार है-
सामान्य-ईडब्ल्यूएस या ओबीसी-एनसीएल-  600 रुपए
सामान्य विद्यार्थियों के लिए-                       800 रुपए
एससी/एसटी/थर्ड जेंडर-                              550 रुपए
पीडब्ल्यूबीडी-                                            500 रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna