
Goa Board 10th Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंउरी एंड हायर एजुकेशन (GBSE) ने 10th क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। बुधवार शाम को बोर्ड के चेयरमैन ने रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.info और gbshse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। GBSHSE के मुताबिक, इस साल 10th क्लास में 92.75% स्टूडेंट ने परीक्षा पास की है। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 93.91, जबकि लड़कों का 91.62 है।
5 से 26 अप्रैल तक हुई थी परीक्षा:
बता दें कि गोवा बोर्ड ने 12वीं क्लास के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए थे। 10वीं क्लास की परीक्षाएं 5 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच राज्य भर के 31 परीक्षा केंद्रों और 173 उपकेंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 20572 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें 10th का रिजल्ट :
स्टेप 1- सबसे पहले गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.info पर जाएं।
स्टेप 2 - वेबसाइट में आपको रिजल्ट 2022 दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - एक नया पेज खुलेगा। यहां रोल नंबर और नाम भर कर सबमिट करें।
स्टेप 4- इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
SMS पर भी पा सकते हैं रिजल्ट :
वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए एसएमएस बॉक्स में जाकर GOA 10 Seat Number टाइप करें। इसके बाद इस एसएमएस को 5626 या फिर 58888 नंबर पर भेज दें। थोड़ी ही देर में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर सामने होगा।
ये भी देखें :
JEE Main June Session 2022: जेईई मेन के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi