सार

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 1 जून को जारी होगा, इसकी जानकारी खुद राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी थी।

करियर डेस्क. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के द्वारा 12वीं क्लास के साइंस औऱ कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट (RBSE 12th Science, Commerce Result 2022) घोषित कर दिया गया है। साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबवाइस पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी  रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in है।  साइंट स्ट्रीम का रिजल्ट 96.53 फीसदी रहा वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 97.53 फीसदी रहा। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आरबीएसई 12वीं क्लास के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर सब्मिट कर दें। 
  • अब कैंडिडेट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। 
  • कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

कैसा रहा रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड में साइंट स्ट्रीम का रिजल्ट 96.53 फीसदी रहा। साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 97. 5 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों के पास होने का एवरेज  95.98% फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है।  कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 97.53 फीसदी रहा। इसमें से 96.3 फीसदी लड़के पास हुए जबकि 98.62 फीसदी लड़कियां पास हुईं।   

किन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे रिजल्ट
12वीं बोर्ड में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in और Rajasthan.indiaresults.com पर भी जाना होगा। छात्रों को इस बार मैसेज के सहारे रिजल्ट देखने की भी सुविधा दी गई है। अगर वेबसाइट क्रैश होती है तो मैसेज के द्वारा रिजल्ट देखा जा सकता है। 

पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
कोरोना के कारण पिछले साल एग्जाम रद्द कर दिए गए थे।  बीते साल साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 91.96 फीसदी था। कॉमर्म स्ट्रीम का रिजल्ट 94.49 फीसदी था जबकि आर्ट्स स्ट्रीम का रिजलट 90.70 फीसदी था। बता दें कि आरबीएसई के द्वारा इस साल बोर्ड एग्जाम के 12वीं क्लास की परीक्षाएं 24 मार्च से और 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू हुईं थीं।

कितने छात्रों ने दिया एग्जाम
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सेकंडरी साइंस में 2,32,005 और कॉमर्स में 27,339 छात्र रजिस्टर्ड थे। बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा एग्जाम के समय कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखा गया था।

पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी
राजस्थान बोर्ड में पास होने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम हर सब्जेक्ट में 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। इसके साथ ही जो छात्र अपने नंबर से खुश नहीं हैं वो छात्र अपनी कॉपी के लिए रीचेंकिग करवा सकते हैं। कैंडिडेट्स को रीचेकिंग के लिए कम से कम 10 दिन का समय दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- RBSE 12th Science, Commerce Result 2022: इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Board Result 2022 : आज जारी होगा 12वीं साइंस और कॉमर्स की रिजल्ट, दोपहर बाद आएंगे नतीजे