सार

साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम और 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा एक साथ हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।  

करियर डेस्क. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के रिजल्ट का आज जारी होगा। राजस्थान बोर्ड के द्वारा 12वीं क्लास के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट (RBSE 12th Science, Commerce Result 2022) दोपहर 2 बजे जारी र दिया गया है। साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा इसलिए कैंडिडेट्स रिजल्ट घोषित होते ही अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे। 

किन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कैंडिडेट्स नीचे दी गई वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

  • rajresults.nic.in
  • rajeduboard.rajasthan.gov.in
  • Rajasthan.indiaresults.com

कैसे देखें रिजल्ट
साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन स्टेप्स की मदद से कैंडिडेट्स आसानी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइंस औऱ कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। माना जा रहा है कि आर्ट्स स्ट्रीम और 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा एक साथ हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।  

  • साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर आरबीएसई 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक मिलेगा। उसमें क्लिक करें। 
  • अब लॉगिन करने के लिए कैंडिडेट्स से डिटेल्स मांगी जाएगी। उसे भरकर सब्मिट कर दें। 
  • अब कैंडिडेट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। 
  • कैंडिडेट्स चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकाल सकते हैं। 

कब मिलेगी मार्कशीट
जानकारी के अनुसार, 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स को अपनी ओरिजनल मार्कशीट के लिए कम से कम 10 से 15 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। कैंडिडेट्स को मार्कशीट स्कूल से मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Board Result 2022 : आज जारी होगा 12वीं साइंस और कॉमर्स की रिजल्ट, दोपहर बाद आएंगे नतीजे 

जल्द जारी होंगे NEET 2022 एग्जाम के एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने के लिए जरूरी होगा ये नंबर