सार
NEET एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन विंडो बंद कर दी गई है। नीट की परीक्षा का आयोजन देशभर में एमबीबीएस के एडमिशन के लिए होगा।
करियर डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2022) के एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जो कैंडिडेट्स नीट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं वो कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
करेक्शन विंडो बंद
NEET एग्जाम में रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन विंडो बंद कर दी गई है। करेक्शन विंडो उन कैंडिडेट्स के लिए ओपन की गई थी जिनके फॉर्म में गलती हुई थी। बता दें कि NEET एग्जाम के लिए इस बार करीब 18 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन कैंडिडेट्स ने रिजस्ट्रेशन कराया है उन कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के डिटेल्स दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक करते रहें। बता दें कि कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।
90 हजार एमबीबीएस सीटों के लिए होंगे एग्जाम
नीट की परीक्षा का आयोजन देशभर में एमबीबीएस के एडमिशन के लिए होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MBBS की 90,825 सीटों के लिए नीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बीडीएस की 27,948, आयुष की 52,720, बीएससी नर्सिंग औेर बीवीएससी में भी एडमिशन नीट एग्जाम के जरिए होगा।
इसे भी पढ़ें- कंपनी में मनचाही सैलरी के लिए इस तरह से करें बात, इंटरव्यू में बताएं अपने अचीवमेंट्स
WB बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें स्कोरकार्ड