IIT-ISM Delhi : नॉन-फैकल्टी पदों के लिए निकली बहालियां

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स) धनबाद ने नॉन फैकल्टी पदों पर भर्तियां निकाली हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 6:13 AM IST / Updated: Oct 15 2019, 11:45 AM IST

नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स) धनबाद ने नॉन फैकल्टी पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बता दें कि कुल 191 पदों पर बहाली होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईआईटी-आईएसएम धनबाद की आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 नवंबर, 2019 है। 

किस पद के लिए कितनी हैं रिक्तियां
आईआईटी-आईएसएम धनबाद में डिप्टी रजिस्ट्रार के 3 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 8 पद, जूनियर असिस्टेंट के 74 पद और जूनियर टेक्नीशियन के 106 पद पर बहाली होगी।  

आयु सीमा
डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए 50 साल तक के उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं। असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए आयु सीमा 40 साल और अन्य पदों के लिए 30 साल है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट दो चरणों में होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को प्रेजेंटेशन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 

शुल्क
डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर अप्लाई करने के लिए 1000 रुपए शुल्क देना होगा, वहीं बाकी पदों के लिए शुल्क 500 रुपए है।

पूरे नोटिफिकेशन की जानकारी उम्मीदवार https://www.iitism.ac.in//uploads/news_events/admin/12-09-2019-03:09:08_notices.pdf  लिंक से ले सकते हैं। 

 

Share this article
click me!