IIT JAM 2022 Admit Card: Jam.iitr.ac.in पर जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

IIT JAM 2022 ने 16 जनवरी, 2022 को एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया है। मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 फरवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है।
 

करियर डेस्क : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने रविवार 16 जनवरी को मास्टर्स (JAM) संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी किए हैं। जो उम्मीदवार IIT JAM परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हॉल टिकट Jam.iitr.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि ये एडमिट कार्ड 4 जनवरी को जारी होने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया और आखिरकार रविवार को जारी कर दिया गया है।

ऐसे डाउनलोड करें IIT JAM 2022 एडमिट कार्ड
- IIT JAM 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitr.ac.in पर जाएं।

Latest Videos

- JAM एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

- डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी, इसमें अपनी डीटेल्स भरें और लॉगिन करें।

- IIT JAM एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

बता दें कि JAM एडमिट कार्ड में JAM 2022 परीक्षा दिशानिर्देश, रिपोर्टिंग समय और उम्मीदवारों के विवरण सहित विवरण का उल्लेख है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे IIT JAM 2022 एडमिट कार्ड के डीटेल्स को ध्यान से देखें। किसी भी गलती के मामले में, उन्हें परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकारी को इसकी सूचना देनी होगी। पेपर COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। IIT रुड़की 13 फरवरी, 2022 को JAM 2022 का परीक्षा आयोजित करेगा। जिसका परिणाम 22 मार्च, 2022 को आएगा।

जैम एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान संयुक्त रूप से पूरे देश में आयोजित करता है। MSc (JAM) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा MSc (2 साल), संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी डबल डिग्री और आईआईटी में अन्य पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों और  IITs में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

JAM की परीक्षा शिक्षा विभाग (एमओई) मंत्रालय की ओर से भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) संयुक्त रूप से देश भर में आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- MPPSC फॉरेस्ट सर्विस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें चेक

lJOB Alert: ESIC की 3847 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'