MPPSC फॉरेस्ट सर्विस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 8:55 AM IST

करियर डेस्क. मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस भर्ती 2020 के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (MPPSC SSE Result) चेक कर सकते हैं। एमपीपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 346 पदों पर भर्तियां होंगी।

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2021 थी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में आगे की प्रक्रिया चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध VACANCY/RESULTS पर जाएं।
अब Result – State Service Preliminary Examination 2020 या Result – State Forest Service Preliminary Examination 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
यहां View/Download पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट का पीडीएफ फाइल खुलेगा।
उम्मीदवार रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स
एमपीपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 346 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें स्टेट सर्विस परीक्षा के लिए 235 सीटें और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के लिए 111 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी। जनरल कैटेगरी के लिए 61 सीटें है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 23 सीटें, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 75 सीटें, एससी वालों के लिए 27 सीटें और एसटी उम्मीदवारों की 49 सीट तय हुई है।

इसे भी पढ़ें-  RRB NTPC Result 2021: RRB ने जारी किया आरआरबी एनटीपीसी 2021 परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

NIOS 10th, 12th results 2021: 10वीं, 12वीं नवंबर-दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपने मार्क्स

 

Share this article
click me!