सोमू का कहना है कि सारी एजुकेशन यहां से ली फिर विदेश में क्यों जाऊं। वे आने वाली जनरेशन के डॉक्टर्स व इंजीनियर्स को मैसेज देना चाहते हैं कि भारत में रहकर काम करें, जिससे विदेशी स्टूडेंट्स व प्रतिभाएं भी हमारे यहां कंपनियों में जॉब के लिए रुख करें।
करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (Covid-19) के बाद देश की विभिन्न आईआईटी (IIT) में प्लेसमेंट शुरू हो गए हैं। सोमू प्रजापति (somu prajapati ), आईआईटी प्लेसमेंट-2021 (IIT placements ) में देश में सर्वाधिक प्लेसमेंट पैकेज पाने वाले विद्यार्थियों में से एक हैं। लेकिन उन्होंने देश में रहकर काम करने के लिए करोड़ों का पैकेज ठुकरा दिया। दरअसल, सोमू को सिंगापुर की कंपनी क्वांट बॉक्स ने भारत में सेवा देने पर एक करोड़ 80 लाख रुपए सालाना व सिंगापुर में सेवा देने पर दो करोड़ 25 लाख रुपए सालाना प्लेसमेंट का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने विदेश जाने के बजाय भारत में सेवा देने का ऑफर स्वीकार किया है। सोमू प्रजापति, राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 110 किमी दूर कोटपूतली के रहने वाले हैं।
अपने देश में रहकर काम करने का मजा ही अलग है
सोमू का कहना है कि सारी एजुकेशन यहां से ली फिर विदेश में क्यों जाऊं। वे आने वाली जनरेशन के डॉक्टर्स व इंजीनियर्स को मैसेज देना चाहते हैं कि भारत में रहकर काम करें, जिससे विदेशी स्टूडेंट्स व प्रतिभाएं भी हमारे यहां कंपनियों में जॉब के लिए रुख करें। देश में आईटी सेक्टर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ज्यादा पैसे के बजाय परिवार, स्थानीय संस्कृति व समाज के बीच रहकर काम करने का अलग ही आनंद है।
IIT कानपुर से की पढ़ाई
सोमू प्रजापति आईआईटी कानपुर में बीटेक कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वे जून 2022 में क्वांट बॉक्स कंपनी में बेंगलुरू में ज्वॉइन करेंगे। कंपनी के पांच लोगों के पैनल ने सोमू का चार घंटे इंटरव्यू लिया। प्लेसमेंट की तैयारी के समय वे सिर्फ चार घंटे सोते व 15 से 16 घंटे इंटरव्यू की तैयारी में जुटे रहते थे। इंग्लिश की प्रैक्टिस के लिए 100 से अधिक मॉक इंटरव्यू दिए। सोमू ने कक्षा 12वीं प्रिंस एकेडमी से उत्तीर्ण की है। साथ ही पीसीपी में दो वर्ष तैयारी कर जेईई एडवांस में ऑल इंडिया ओबीसी में 97वीं रैंक हासिल की।
IT BHU के पांच छात्रों को अमेरिकी कंपनी ने दिया ऑफर
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (IIT BHU) के पांच छात्रों ने अमेरिका की शीर्ष फर्मों में से एक ऊबर (Uber) में नौकरी मिली है। पांच में से एक छात्र को कंपनी के अमेरिकी कार्यालय में काम करने का प्रस्ताव मिला जबकि दूसरे को दो करोड़ रुपये का पैकेज मिला। कुल 55 कंपनियों ने IIT BHU के छात्रों को 32.89 लाख रुपये प्रति वर्ष और न्यूनतम 12 लाख रुपये के औसत पैकेज के साथ 232 ऑफर लेटर दिए।
इसे भी पढ़ें- IIT placements: 60 छात्रों को 1 करोड़ रुपए का पैकेज, IIT रुड़की के स्टूडेंट्स को 2.15 करोड़ रुपये का ऑफर