India Post GDS Recruitment: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में 1421 वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक ने केरल पोस्टल सर्कल (Kerala Postal Circle) के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 1421 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

करियर डेस्क.  India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक ने केरल पोस्टल सर्कल (Kerala Postal Circle) के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों (India Post GDS Recruitment 2021) पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 1421 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

भर्ती प्रक्रिया के तहत कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वडकारा, एलेप्पी, अलवे, चेंकेरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिंजालकुडा, कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिरूबल्ला, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण के लिए कुल 1421 पदों को भरा जाएगा।

Latest Videos

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर 07 अप्रैल 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 07 अप्रैल 2021

कुल पदों की संख्या

GDS, ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक की पोस्ट पर कुल 1421 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

वर्ग अनुसार पदों की संख्या

यूआर: 784 पद
ईडब्ल्यूएस: 167 पद
ओबीसी: 297 पद
पीडब्ल्यूडी-ए: 11 पद
पीडब्ल्यूडी-बी: 22 पद
पीडब्ल्यूडी-सी: 19 पद
पीडब्ल्यूडी-डीई: 2 पद
SC: 105 पद
ST: 14 पद

कुल वेतन

टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM: 14,500 रुपए प्रतिमाह
एबीपीएम / डाक सेवक: 12,000 रुपए प्रतिमाह

टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM: 12,000 रुपए प्रतिमाह
एबीपीएम / डाक सेवक: रु. 10,000 रुपए प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10 वीं कक्षा में पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।

आयु सीमा

उपयुक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन: 100 रुपए

सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी और सभी PwD उम्मीदवारों को – कोई शुल्क

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी