IAF Recruitment 2022: जानिए कैसा होगा अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का पैटर्न, यहां डाउनलोड करें मॉडल पेपर

Published : Jun 28, 2022, 09:55 AM IST
IAF Recruitment 2022: जानिए कैसा होगा अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का पैटर्न, यहां डाउनलोड करें मॉडल पेपर

सार

IAF अग्निवीर भर्ती 2022 का आवेदन 24 जून 2022 से शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जुलाई, 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IAF अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

करियर डेस्क : अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सिलेबस और मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है। जो भी युवा अग्रिवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर चुके हैं या करने वाले हैं वे वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते  हैं। एयरफोर्स की वेबसाइट पर सिलेबस और सब्जेट वाइज मॉडल पेपर () अपलोड किया गया है। मॉडल पेपर (IAF Agniveer Model Papers 2022) में इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस से सवाल हैं। मॉडल पेपर जारी करने का मकसद अभ्यर्थियों को परीक्षा के पैटर्स से रूबरू करवाना है।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें IAF Agniveer Model Papers 2022

  • वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
  • कैंडिडेट सेक्शन में जाएं और ड्रॉप डाउन मेन्यू ओपन करें
  • लिस्ट में सिलेबस एवं मॉडल पेपर के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • नए पेज पर सब्जेक्ट सेलेक्ट करें
  • सिलेबस और मॉडल पेपर की PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी
  • अब इस PDF को डाउनलोड कर लें

कौन कर सकता है अग्निवीर वायु भर्ती 2022 के लिए आवेदन
वो सभी उम्मीदवारों जिनकी अधिकतम उम्र 23 साल है, अग्निवीर वायु भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50 प्रतिशत रिजल्ट होना चाहिए। जो भी छात्र साइंस स्ट्रीम के हैं, उन्हें पास 12वीं में मैथ्य और इंग्लिश सब्जेक्ट से पास होना चाहिए। दोनों विषयों में कम से कम 50-50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। या फिर पॉलिटेक्निक कॉलेज से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस ,इंस्ट्रूमेंशन, टेक्नोलॉजी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी किसी भी सब्जेक्ट में अभ्यर्थी पास होना चाहिए। 

कब होगी परीक्षा
उम्मीदवार 5 जुलाई 2022 को शाम पांच बजे तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 24 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। जबकि दूसरे चरण का एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी किया जाएगा। 21 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक दूसरे चरण की परीक्षा कराई जाएगी। 29 अगस्त से 8 नवंबर 2022 तक मेडिकल टेस्ट होगा औऱ फाइनल रिजल्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
एयरफोर्स में अग्निवीरों का आवेदन शुरू : 24 जुलाई से एग्जाम, 1 दिसंबर को परिणाम, जानें भर्ती का पूरा शेड्यूल

इंडियन एयरफोर्स में अग्निनवीरों की भर्ती : 24 जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, जानिए कब है लास्ट डेट


 

PREV

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम