Indian Army JAG 2021: इंडियन आर्मी ने इस कोर्स के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, केवल इन्हें मिलेगा मौका

Published : May 07, 2021, 11:12 AM ISTUpdated : May 07, 2021, 11:28 AM IST
Indian Army JAG 2021: इंडियन आर्मी ने इस कोर्स के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, केवल इन्हें मिलेगा मौका

सार

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन उनकी Educational qualification के अनुसार होगा। जिन कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा वे ही एसएसबी इंटरव्यू में जाने के पात्र होंगे। 

करियर डेस्क.  इंडियन आर्मी (Indian Army) ने जज एडवोकेट जनरल (Judge Advocate General) (JAG) स्कीम कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस कोर्स के लिए कुल आठ पोस्ट हैं। जिसमें से 6 पुरुषों के लिए और 2  पोस्ट महिलाओं के लिए हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी की ऑफिशियल बेबसाइट पर जा सकते हैं। फार्म जमा करने की लास्ट डेट 4 जून है। इंडियन आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें। 

कौन कर सकता है अप्लाई
एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55% कुल अंक होने चाहिए। कैंडिडेट्स का बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ही ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- AIAPGET Exams: 7 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित, तीन महीने बाद होंगे एग्जाम 

चेन्नई में होगी ट्रेनिंग
सलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को चेन्नई में प्री-कमीशन की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग 49 हफ्ते की होगी। ट्रेनिंग पूरी करने वाले कैंडिडेट्स को मद्रास यूनिवर्सिटी द्वारा 'पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज' से सम्मानित  किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  कोरोना संक्रमण: महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट में 100 फीसदी भर्ती को मंजूरी, इसी हफ्ते भरे जाएंगे 16,000 पद

सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अनुसार होगा। जिन कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा वे ही एसएसबी इंटरव्यू में जाने के पात्र होंगे। सिलेक्शन दो स्टेप में होगा।  पहले स्टेप में पास होने वाले को दूसरे स्टेप में जाएंगे। एसएसबी इंटरव्यू की अवधि पांच दिनों की है और सिलेक्शन प्रोसेस की पूर्ण जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू:  06 मई 2021 दोपहर 3 बजे से
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 04 जून 2021 दोपहर 3 बजे तक

आयु
कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई 1994 से 1 जुलाई 2000 के बीच हुआ हो। 21 से 27 साल के कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।  

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है