आसान नहीं है फैसला सुनाने वाला जज बनना...सिविल जज इंटरव्यू के 10 सबसे मुश्किल सवाल समझा देंगे वकालत की ABCD

इस लेख में भारतीय कानून से जुड़े 10 सवाल हम एलएलबी स्टूडेंट्स (LLB Students) और सिविल जज एग्जाम (Civil judge Interview) का सामने करने वाले कैंडिडेट्स (PCS J Candidates) को बता रहे हैं।  इसमें छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्नों का उत्तर भी दिए गए हैं।

करियर डेस्क.  Judicial Interview Question In Hindi: भारत एक संपूर्ण प्रभुतासंपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है जिसमें संसदीय प्रणाली की सरकार है। भारत के संविधान का नॉलेज देश के सभी नागरिक को है। इस लेख में भारतीय कानून से जुड़े 10 सवाल हम एलएलबी स्टूडेंट्स (LLB Students) और सिविल जज एग्जाम (Civil judge Interview) का सामने करने वाले कैंडिडेट्स (PCS J Candidates) को बता रहे हैं।  इसमें छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्नों का उत्तर भी दिए गए हैं।

उम्मीद है कि यह क्विज IAS/PCS/SSC/CDS तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों की मदद करेगी।

Latest Videos

 

 

जवाब-संविधान के आर्टिकल 361 में राज्‍यप्रमुख, गवर्नर और राष्‍ट्रपति के पास कुछ अलग पॉवर हैं। ऐसे में उन पर कोई केस नहीं चलेगा।

 

जवाब- पति अगर कोर्ट में ये प्रूफ कर देता है कि पत्‍नी नौकरी करती है और एक अच्‍छे पैकेज पर काम रही है फिर उसे गुजारा भत्‍ते की धनराशि नहीं देनी होगी।

 

जवाब: पुलिस कस्टडी में किसी का रेप हो जाता है या डेथ हो जाती है तो इन्क्वायरी होती है। ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट ही ये कर सकता है।

 

जवाब: यह स्टॉकिंग ऑफेंस होगा (यानि पीछा करना) और इसी के तहत केस भी दर्ज होगा।

 

जवाब: जब मुस्लिम पति अपनी पत्नी को 3 बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर उसे तलाक दे देता है तो उसे ट्रिपल तलाक कहते हैं।

 

जवाब- ऐसे केस में संरेडर करने वाले शख्‍स को सजा देने से पहले गहन जांच की जरूरत होगी, क्‍योंकि ये संभव है कि किसी भी वजह से उस व्‍यक्‍ति ने किसी लालच में या दबाव में आकर झूठी गवाही दे रहा हो। इसलिए इस केस में पुलिस पहले छानबीन करेगी। अगर उस पर मुकदमा सिद्ध हो जाता है कि मर्डर उसी ने किया है तो फिर उस पर हत्‍या का चार्ज लगेगा। वहीं अगर ये प्रूफ होता है कि उसने हत्‍या नहीं की है ऐसी स्‍थिति में उस पर पुलिस को गुमराह करने का  मुकदमा चलेगा।

 

जवाब: कहीं भी डिफाइन नहीं किया गया है। इसका प्रोविजन है और CRPC के आर्टिकल 173 में इसका जिक्र किया गया है।

 

जवाब- यदि कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो ये IPC की किसी भी सेक्शन के अंडर कोई अपराध नहीं है, इसलिए कोई भी केस फाइल नहीं होगा। किसी लड़का या लड़की को प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में नहीं आता लेकिन बार-बार परेशान या टॉर्चर करने पर लड़का और लड़की दोनों शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 

 

जवाब- इस केस में मर्डर का केस उन चारों व्‍यक्‍तियों पर चलेगा, क्‍योंकि यहां 4 व्‍यक्‍तियों की मंशा थी उस वक्‍त की हत्‍या करना। इसलिए IPC की धारा 302 के मुताबिक 4 व्‍यक्‍तियों पर  मर्डर का केस चलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News