जून टर्म एंड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को अगर इससे जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान चाहिए तो वे हेल्पलाइन डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें की तीन-तीन घंटे की होने वाली परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हो रही हैं।
करियर डेस्क : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की जून टर्म एंड एग्जाम आज से होने जा रहा है। यह परीक्षाएं 5 सितंबर, 2022 तक चलेंगी। देशभर में 831 और देश के बाहर 18 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। इसके साथ ही 82 परीक्षा केंद्र जेल में बंद कैदियों के लिए बनाए गए हैं। कुल 7 लाख 69 हजार 482 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। अगर आप भी इनमें शामिल हैं तो एग्जाम हॉल में जाने से पहले इन जरूरी गाइडलाइन्स को पढ़ लें...
ये है जरूरी गाइडलाइन
बुधवार को जारी किया गया था एडमिट कार्ड
बता दें कि जून टर्म की परीक्षा का एडमिट कार्ड बुधवार को ही जारी कर दिया गया था। यह एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होगा। पहली शिप्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिप्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
IGNOU July Session Registration 2022: जुलाई सेशन की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
IGNOU June Admit Card 2022 : इग्नू जून सेशन एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड