Youth Retirement Home: न नौकरी-न टेंशन, 25 की उम्र में रिटायर होने को तैयार Gen Z?

Published : Jan 17, 2026, 02:44 PM IST
Youth Retirement Home: न नौकरी-न टेंशन, 25 की उम्र में रिटायर होने को तैयार Gen Z?

सार

मलेशिया में युवाओं के लिए एक 'यूथ रिटायरमेंट होम' लोकप्रिय हो रहा है। यह 30 साल से कम उम्र के लोगों को काम के तनाव से दूर "कुछ न करने" का मौका देता है। इसकी लोकप्रियता के कारण बुकिंग 2026 तक पूरी हो चुकी है।

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में, 60 साल का इंतज़ार किए बिना 25 की उम्र में ही रिटायर होने का मौका मिले तो कैसा रहेगा? सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन मलेशिया के युवाओं के बीच एक जगह आजकल खूब ट्रेंड कर रही है, और वो है 'यूथ रिटायरमेंट होम'। आमतौर पर रिटायरमेंट होम बड़े-बुजुर्गों के लिए होते हैं, लेकिन मलेशिया के गोपेन में शुरू हुआ यह सेंटर 30 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है। पढ़ाई, करियर और लक्ष्यों के भारी दबाव से कुछ समय के लिए दूर भागने की चाहत रखने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

इस रिटायरमेंट होम में रहने की बस एक ही शर्त है: "कुछ नहीं करना है"। मतलब, इतने बजे उठना है या काम करना है, ऐसी कोई मजबूरी नहीं। कॉर्पोरेट ईमेल और टारगेट से पूरी तरह आज़ादी। आप चाहें तो बत्तखों को देखते रहें, या बस आसमान को निहारते हुए सपने देखें। और हाँ, तीन वक्त का स्वादिष्ट लोकल खाना भी समय पर मिलता है।

युवा ऐसा क्यों कर रहे हैं?

युवाओं के लिए यह "थकान" कोई फैशन नहीं, बल्कि ज़िंदगी में बने रहने का एक तरीका है। करीब 40,000 भारतीय रुपये देकर यहां एक महीने तक शांति से रहा जा सकता है। शहर के महंगे किराए और खाने-पीने के खर्चों को देखते हुए, युवाओं को यह सौदा फायदेमंद लगता है।

इसकी शुरुआत चीन में शुरू हुए 'लेट इट रॉट' (Let it rot) कॉन्सेप्ट से हुई है। इसका संदेश है कि करियर में सफलता के पीछे भागकर ज़िंदगी बर्बाद करने के बजाय, थोड़ा आराम कर लिया जाए। 25 की उम्र में ही काम के बोझ से मानसिक रूप से टूट रहे युवाओं की बढ़ती संख्या की वजह से ऐसे सेंटर्स की मांग बढ़ रही है।

लगभग 8 एकड़ की खूबसूरत जगह पर बने इस सेंटर में आने के लिए अब लंबी लाइन लगी है। जनवरी 2026 तक की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। दुनिया के अलग-अलग कोनों से युवा शांति की तलाश में यहां आ रहे हैं।

PREV

सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और
ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे