मन फिट तो करियर भी हिट : योगा-डे पर जानिए कहां-कहां है बेस्ट अपॉर्चुनिटी, अच्छी कमाई के साथ मिलेगा और बहुत कुछ

Published : Jun 21, 2022, 10:48 AM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 05:19 PM IST
मन फिट तो करियर भी हिट : योगा-डे पर जानिए कहां-कहां है बेस्ट अपॉर्चुनिटी, अच्छी कमाई के साथ मिलेगा और बहुत कुछ

सार

योग की बात आते ही हमारे मन में आसन, प्राणायाम, ध्यान जैसी मुद्राएं आती हैं लेकिन ऐसा नहीं है, अब यह एक व्यापक इंडस्ट्री बन गई है। इसीलिए इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। कई तरह के स्किल आपको एक बेहतर करियर दे सकता है।

करियर डेस्क : आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) मनाया जा रहा है। कई तरह का कार्यक्रम हो रहे हैं। मन को फिट रखने के लिए हर कोई योग का सहारा ले रहा है लेकिन आज इसका इतना क्रेज बढ़ गया है कि कई युवा अब इस फील्ड में करियर बना रहे हैं। उन्हें बेस्ट अपॉर्चुनिटी की तलाश है। क्योंकि अब योग से न सिर्फ आपकी बॉडी भर फिट नहीं रहता बल्कि इससे शारीरिक और मानसिक संतुलन भी बना रहता है। यही कारण है कि लोगों की फिट करने और करसत करने की आदन ने योग में करियर के साथ कमाई का बेहतरीन मौका भी दे रहा है। 

करियर के लिए क्या जरूरी
योग की ट्रेनिंग ले आप एयरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योग थेरेपिस्ट, योग इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, थेरेपिस्ट एंड नैचूरोपैथ्स, रिसर्च ऑफिसर के तौर पर काम कर सकते हैं। योग में करियर बनाने की जो सबसे पहली डिमांड है, वो ये कि आप एक अच्छे वक्ता हों ताकि जब आप अपनी बात कहीं भी रखें तो लोग आपको समझ सकें। ऐसे में ही आप अपनी बात योग सिखने वाले तक पहुंचा सकते हैं। अगर आप योग टीचर बनना चाहते  हैं तो सबसे पहले आपको खुद भी योग की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि एक भी गलत आसन किसी नई बीमारी को जन्म दे सकता है। 

जितना काम, उतना पैसा
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस फील्ड में करियर बनाने पर इनकम कितनी होगी तो आपको बता दें कि एक योग टीचर बनकर आप जितना काम करेंगे, उतना ही पैसा भी कमा सकेंगे। इसके साथ ही कई योग शिक्षण संस्थान हैं, जहां आपको जॉब मिल सकती है। शुरुआत में आपके काम के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा। आपकी इनकम इस बात पर भी निर्भर करेगी कि आप योग को कितना समझते हैं। अपने योग से दूसरों को कितना प्रभावित कर पाते हैं।

कंपनियों में योग गुरु की जरुरत
आज के वक्त काम के प्रेशर के चलते कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट की क्लास लगाती हैं। इन क्लास के लिए योग गुरु की जरुरत होती है। इसके साथ किसी अधिक आमदनी वाली फैमिली या ग्रुप को भी योग सिखा सकते हैं। इससे भी आप कमाई कर सकते हैं। इस फील्ड में ज्यादातर काम सुबह के वक्त मिलता है। आजकल विदेशों में भी इसकी डिमांड बढ़ गई है तो वहां भी काफी अवसर मिलते हैं।

पार्ट टाइम काम, मिलेगा अच्छा दाम
योग शिक्षक बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस क्षेत्र में ज्यादातक काम या योग की क्‍लासेज सुबह या शाम को होती है। ऐसे में आपके पास दिनभर का समय रहता है। जिसमें आप कुछ नया स्किल डेवलप कर सकते हैं। या खुद का योग स्कूल भी खोल सकते हैं। ऐसे में आपके पास कमाई के साथ शोहरत के भी मौके ही मौके होंगे। आप अपना कोई दूसरा व्यवसाय बी खोल सकते हैं।

यहां मिलेगी बेस्ट अपॉर्चुनिटी
आज जब दुनियाभर में योग की डिमांड बढ़ रही है तो अवसर भी खुलकर सामने आ रहे हैं। ऐसे में भारत ही नहीं विश्वभर में तमाम ऐसे योग शिक्षण संस्थान हैं, जहां योग शिक्षक के लिए ढेरों वैकेंसी है। अगर आप इस फील्ड में कुछ बेहतर की तलाश कर रहे हैं तो आप, रिसर्च, अकादमिक, हेल्थ रिसॉर्ट, अस्पताल, जिम, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, हाउसिंग सोसाइटियां, कार्पोरेट फैमिली, टीवी चैनल भी योग ट्रेनर के तौर पर काम करते हैं। जानी-मानी सेलिब्रिटी भी प्राइवेट योग इंस्ट्रक्टर हायर करते हैं। ऐसे में आपके पास इस क्षेत्र में करियर बनाने के ढेरों अवसर हैं। 

इसे भी पढ़ें
YOGA से युद्ध में भी लोगों का भला होगा, वो कैसे, जानिए यूक्रेनी आर्ट टीचर का आइडिया, जो लाएगा लाइफ में चेंज

International yoga day: मैसूर में PM मोदी ने दिया दुनिया को संदेश- योग पार्ट आफ लाइफ नहीं, WAY ऑफ लाइफ बन रहा

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है