JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में मानसी साहा और कॉमर्स में निक्की कुमारी ने किया टॉप

Published : Jun 30, 2022, 05:08 PM ISTUpdated : Jun 30, 2022, 05:40 PM IST
JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में मानसी साहा और कॉमर्स में निक्की कुमारी ने किया टॉप

सार

12वीं आर्ट्स में 97.43  प्रतिशत और कॉमर्स में 92.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1 लाख 90 हजार 819 स्टूडेंट्स और कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। 24 मार्च से 25 अप्रैल तक चली परीक्षा 685 केंद्र पर आयोजित हुई थी। 

करियर डेस्क : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट (Jharkhand Board 12th Commerce Arts Result 2022) जारी कर दिया गया है। आर्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी है। 97.76 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.94 फीसदी है। 12वीं आर्ट्स में किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा मानसी साहा और कॉमर्स में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल, चंद्रापुरा की छात्रा निक्की कुमारी ने टॉप किया है।

JAC 12th Arts Toppers List 2022 
1. मानसी साहा, 474 अंक, किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग
2. रोहित कच्छप, 467 नंबर, सेंट जेवियर कॉलेज
3. आंचल कुमारी, 465 मार्क्स, प्लस टू हाई स्कूल, बरकागांव
4. प्रिया कुमारी, 460 अंक, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 
5. वैष्णवी केशरी, 459 मार्क्स, सेंट जेवियर कॉलेज 
6. सना इकबाल, 458 नंबर, गवर्नमेंट प्लस टू हाईस्कूल मिहिजम 

JAC 12th Commerce Toppers List 2022
1.
निक्की कुमार, 478 अंक, डीवीसी प्लस टू हाईस्कूल, चंद्रपुरा
2. श्रेया पांडेय, 477 नंबर, वीके मजदूर इंटर कॉलेज, चास
3. प्रगति सुसांग, 475 अंक, आरएलएसऴाई कॉलेज, झुमरी तिलैया
3. नुसरत जहां, 475 मार्क्स, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची
3. संजना प्रमाणिक, 475 नंबर, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची
4, अनंता मिश्रा, 474 अंक,  सेंट जेवियर कॉलेज
4. कशिश कुमारी, 474 मार्क्स, उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची
5. स्नेहा कुमारी, 473 मार्क्स, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग

मार्च-अप्रैल में हुई थी परीक्षा
झारखंड इंटर की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं। प्रदेश के 685 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। इस साल 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में कुल 1 लाख 90 हजार 819 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। वही, कॉमर्स की परीक्षा में कुल 24 हजरा 313 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 

कैसा है इस बार का रिजल्ट
अब अगर जितने भी छात्रों ने परीक्षा दी है, उनके रिजल्ट की बात करें तो आर्ट्स में कुल 94, 495 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी, 81, 988 द्वितीय श्रेणी और 3,190 तृतीय श्रेणी पास हुए हैं। वहीं, कॉमर्स में कुल 18, 252 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन 3,683 सेकेंड डिवीजन और 66 थर्ड डिविजन पास हुए। आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम 97.43 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 92.75 प्रतिशत आया है।

इसे भी पढ़ें
JAC 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्टस में खूंटी, कॉमर्स में जामताड़ा जिला सबसे बेहतर

JAC 12th Result 2022 LIVE : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 97.43% और कॉमर्स में 97.43% स्टूडेंट्स पास

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है