सार
12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 21 जून को ही जारी कर दिया गया था। उस दिन झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे भी जारी किए गए थे। इस बार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर रहा है। स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
करियर डेस्क : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट (Jharkhand Board 12th Arts-Commerce Result 2022) जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परिणामों की घोषणा की है। 12वीं आर्ट्स में 97.43 प्रतिशत और कॉमर्स में 92.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1 लाख 90 हजार 819 स्टूडेंट्स और कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। 24 मार्च से 25 अप्रैल तक चली परीक्षा 685 केंद्र पर आयोजित हुई थी। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा वे SMS के जरिए भी स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
कैसा है इस बार का रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 94, 495 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 81, 988 सेकेंड डिवीजन और 3,190 थर्ड डिविजन पास हुए हैं। जबकि कॉमर्स में कुल 18, 252 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन 3,683 सेकेंड डिवीजन और 66 थर्ड डिविजन पास हुए। आर्ट्स में कुल 1 लाख 90 हजार 813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 1 लाख 84 हजार 425 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1 लाख 79 हजार 683 यानी 97.43 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, 12वीं कॉमर्स के कुल परीक्षा देने वाले 23,722 परीक्षार्थियों में से 22,001 यानी 92.75 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
आर्टस में खूंटी, कॉमर्स में जामताड़ा सबसे बेहतर
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स के रिजल्ट की जिलेवार बात की जाए तो आर्ट्स के परिमाणों में खूंटी जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। यहां 99.27 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में जामताड़ा जिले ने बाजी मारी है। यहां के 98.18 फीसदी छात्रों ने कॉमर्स में सफलता पाई है।
टॉपर्स को सरकार देगी इनाम
झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स को हेमंत सोरेन सरकार इनाम देने के साथ उनका सम्मान करेगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा आर्ट्स और कॉमर्स में पहला स्थान पाने वाले स्टूडेंट को तीन लाख रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दो लाख और तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा
ऐसा रहा 12वीं साइंस का रिजल्ट
बता दें कि झारखंड बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट 10वीं क्लास के साथ ही 21 जून, 2022 को जारी हो चुका है। इस साल साइंस में 54 हजार 768 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं जबकि 5,117 स्टूडेंट्स को सेकेंड डिवीजन मिला है। इंटरमीडिएट साइंस में कुल 91.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
JAC 10th 12th Result 2022 : झारखंड बोर्ड 10वीं में छह टॉपर्स में पांच बेटियां, यहां देखें पूरी लिस्ट
बेहद गरीब घर से आती हैं झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स, कोई दूधवाले की बेटी, किसी के पिता की चाय-समोसे की दुकान