जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में एडमिशन के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, इस दिन तक फॉर्म जमा कर सकेंगे स्टूडेंट्स

यूनिवर्सिटी का कहना है कि कोरोना के कारण बने हालातों के बीच स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी को देखते हुए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2020 8:55 AM IST / Updated: Oct 20 2020, 02:29 PM IST

करियर डेस्क.  जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स अब यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए 25 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इससे पहले यूनिवर्सिटी ने एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख 20 सितंबर तय की थी। 

लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jamiahamdard.edu के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन होगी एडमिशन प्रोसेस

यूनिवर्सिटी का कहना है कि कोरोना के कारण बने हालातों के बीच स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी को देखते हुए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। आवेदन के बाद स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए कॉलेज आने की जरूरत नहीं है।

वेबसाइट पर जारी होगी मेरिट लिस्ट

यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की योग्यता के आधार पर यूजी और पीजी प्रोग्राम में एडमिशन देगा। इसके लिए मेरिट लिस्ट तैयार होगी जो बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके अलावा, यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिश के लिए सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को ई-मेल के जरिए भी जानकारी दी जाएगी।

Share this article
click me!