JNU PhD Exam 2022 : जेएनयू पीएचडी प्रोग्राम का शेड्यूल यहां देखें, कब से होगा रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट

जेआरएफ के लिए योग्य कैंडिडेट्स को जेएनयूईई सीबीटी एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे उम्मीदवारों के जेआरएफ कैटेगरी के तहत अलग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऐसे कैंडिडेट्स सीधे शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे और वाइवा के लिए डायरेक्ट बुलाए जाएंगे।
 

करियर डेस्क : अगर आप जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) से पीएचडी (PhD) करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेएनयू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2022 (JNU PhD Exam 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेएनयू (JNU) में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन की शुरुआत हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jnueexams.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

JNU PhD Exam 2022 Date (कब होगा पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेएनयूईई पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगले महीने 7 दिसंबर, 2022 से करने जा रहा है। यह एग्जाम 10 दिसंबर, 2022 तक चलेगा। वहीं, उम्मीदवार जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आवेदन 20 नवंबर, 2022 तक कर सकते हैं। इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Latest Videos

जेएनयू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल
पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी। दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली इस परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जेएनयू में यह प्रवेश 50 प्रतिशत अनुसंधान पद्धति और 50 प्रतिशत विषय विशिष्ट होंगे। 

कौन कर सकता है आवेदन
सामान्य और EWS कैटगरी से आने वाले उम्मीदवार को 50 प्रतिशत मार्क्स और एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले के लिए 45 प्रतिशत अनिवार्य है। बता दें कि यह योग्यता सीबीटी में उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट के अनुसार नहीं, बल्कि वाइवा में बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों के मानदंड के अनुसार होगी।

जेएनयू पीएचडी 2022 महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआत- 31 अक्टूबर, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 20 नवंबर, 2022
फॉर्म में करेक्शन- 22 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारीख- अभी डेट तय नहीं
कब होगी परीक्षा- 7,8,9 और 10 दिसंबर, 2022

इसे भी पढ़ें
IGNOU Admission 2022: इग्नू जुलाई सत्र में रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, चूक गए हैं तो कंप्लीट कर लें फॉर्म

JEE Main 2023 : नवंबर में इस दिन से शुरू होगा जेईई मेन का रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डेट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी