सेकेंड सेशन के लिए जेईई मेंस रिजस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद एनटीए की तरफ से आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रॉसेस शुरू की जाएगी। स्टूडेंट्स 9 जुलाई के बाद जेईई मेंस फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। जेईई मेंस सेशल 2 के एग्जाम 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को होगी।
करियर डेस्क : जेईई मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा (JEE Main 2022 Session 2 Exam) में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को NTA ने सुविधा देते रजिस्ट्रेशन विंडो को एक बार फिर से ओपन कर दिया है। कैंडिडेट्स जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन (JEE Main Registration) कर सकते हैं। 9 जुलाई की रात 11 बजे तक एप्लीकेशन की प्रॉसेस कंप्लीट की जा सकती है। लास्ट डेट के बाद एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी। बता दें कि इससे पहले 30 जून को एप्लीकेशन बंद कर दी गई थी। 21 जुलाई से 30 जुलाई तक जेईई मेन सेशन 2 के एग्जाम होंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
एनटीए ने इसको लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अगर किसी कैंडिडेट को जेईई मेंस एग्जाम को लेकर किसी भी तरह की समस्या आ रही है, या फिर उसे कोई सवाल पूछना है तो वह हेल्पलाइन नंबर 011-40759000/011-69227700 पर कॉन्टैक्ट कर सकता है। स्टूडेंट्स हेल्प के लिए वेबसाइट jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
इन स्टेप्स से भर सकते हैं JEE Main Application Form
JEE Main Application Form Fees
NTA ने जानकारी देते हुए बताया है कि जो भी स्टूडेंट् जेईई मेन 2022 सेशन 1 की परीक्षा फीस भर दी है। जेईई मेन 2022 सेशन 2 में शामिल होने के लिए वे पिछले एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर लें। सेशन 2 के लिए वे पेपर, परीक्षा का माध्यम और एग्जाम सिटी चुन सकते हैं और एग्जाम फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो जनरल कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 600 रुपए है। महिला कैंडिडेट, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स के लिए 325 रुपए फीस है। वहीं, अगर कोई फॉरेन का स्टूडेंट अप्लाई करता है तो उसके लिए 3,000 रुपए फीस है। विदेशी महिला, थर्ड जेंडर के लिए 1500 रुपए फीस रखी गई है।
इसे भी पढ़ें
IIT में एडमिशन लेने वाले स्टूडेट्स के लिए खुशखबरी, JEE Exam की जरूरत नहीं
CBSE 10th 12th Result 2022 Date : सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन आ जाएंगे नतीजे !