मई सेशन (JEE Main 2021 May session) की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को आयोजित की जानी थी। अप्रैल सेशन की परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दिया गया था।
करियर डेस्क. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच JEE Main की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। केन्द्रीय शिक्षा मिंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जेईई मेन के मई सेशन (JEE Main 2021 May Exam Postponed) की परीक्षा स्थगित की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ”COVID -19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई Main मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा- छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस दौरान, अभ्यर्थी इस समय का उपयोग परीक्षा की और बेहतर तैयारी के लिए कर सकते हैं। स्टूडेंट्स एनटीए अभ्यास ऐप (NTA Abhyas App) के माध्यम से घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
कब होनी थी परीक्षा
मई सेशन (JEE Main 2021 May session) की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को आयोजित की जानी थी। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन की परीक्षा को स्थगित किया था। अप्रैल सेशन की परीक्षा का आयोजन 27, 28 और 30 अप्रैल 2021 को किया जाना था।
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो गया है। अब तक यहां 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। 2 मई को यह 78% था। 3 मई को 82% हो गया।