JEE Mains 2023: जो भी गलती हुई.. उसे जल्दी कर लीजिए ठीक, बंद होने वाली है करेक्शन विंडो

JEE Mains 2023: जेईई मेन 2023 का पहला सत्र 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच और दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क। JEE Mains 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज शनिवार, 14 जनवरी 2023 को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन-मेन (JEE-Main) एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो को बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने JEE Main जनवरी 2023 का आवेदन पहले ही भर दिया है और गलतियां की हैं, वे अब अपने JEE-Main 2023 पंजीकरण फॉर्म  पर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर बदलाव कर सकते हैं।

उम्मीदवार अपने माता या पिता का नाम, केटेगरी, सब-केटेगरी, परीक्षा केंद्र, योग्यता और परीक्षा के माध्यम जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सुधार, अगर कुछ है, तो कर सकते हैं। जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन आवेदन सुधार विंडो शुक्रवार 13 जनवरी को खोली गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। एनटीए ने आवेदकों को भूले हुए जेईई मेन-2023 एप्लिकेशन नंबर तक पहुंचने और जेईई मेन पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में उन्हें फिर से एक्टिव करने का विकल्प भी प्रदान किया है। 

Latest Videos

जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें- 
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को ओपन करें। 
एक्टिविटी के तहत जेईई (मुख्य) 2023 सत्र 1 आवेदन लिंक क्लिक करें।
अगली विंडो पर जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर, जेईई मेन पासवर्ड डालकर साइन इन करें। 
जेईई मेन 2023 आवेदन फॉर्म में बदलाव करें और सबमिट करें। 

दो राउंड में होगा एग्जाम 
एनटीए दो राउंड में जेईई मेन 2023 का आयोजन करेगा। जेईई मेन 2023 का पहला सत्र 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच और दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। बीई, बीटेक का पेपर, पेपर 1 के तौर पर आयोजित किया जाएगा, जबकि बी-आर्क और बी-प्लानिंग पेपर, पेपर 2 ए और पेपर 2 बी के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market