Sarkari Naukri 2022: झारखंड में ग्रेजुएट पास के लिए सरकारी नौकरी, एक लाख से ज्यादा होगी सैलरी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 35 साल तक होनी चाहिए।

करियर डेस्क : झारखंड (Jharkhand) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने लेबोरेटरी असिस्टेंट के कई पदों पर आवेदन (JSSC Recruitment 2022) मंगाए हैं। झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पद इसी भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन भर पाएंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 अगस्त, 2022 से होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 28 सितंबर, 2022 होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 690 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदक की उम्र
उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उनकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। आवेदक की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार जो आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Latest Videos

कौन कर सकता है आवेदन
जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी में से किसी दो सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार योग्यता और पात्रता की अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

सैलरी
फाइनल सेलेक्शन के जरिए कुल 690 कैंडिडेट्स की इन पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत सैलरी दी जाएगी। इसका मतलब उन्हें हर महीने 35,400 से लेकर 1,124,00 तक का वेतन दिया जाएगा। भत्ते और अन्य सुविधाएं भी उम्मीदवार को दी जाएंगी।

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 29 अगस्त, 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 28 सितंबर, 2022
एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट- 29 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2022

इसे भी पढ़ें
RRB NTPC Recruitment 2022 : जारी हुए रेलवे एनटीपीसी भर्ती कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए नियम

Sarkari Naukri 2022: बिना परीक्षा इन विभागों में पा सकते हैं सरकारी नौकरी, आवेदन में न करें देरी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News