JNUEE 2021 : इन 7 स्टेप में आसानी से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें कब है Admission लेने की आखिरी तारीख

Published : Aug 29, 2021, 01:38 PM ISTUpdated : Aug 29, 2021, 01:40 PM IST
JNUEE 2021 : इन 7 स्टेप में आसानी से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें कब है Admission लेने की आखिरी तारीख

सार

रजिस्ट्रेशन के लिए JNUEE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट यानी jnuexams.nta.nic.in पर जाएं। एनटीए 1 सितंबर 2021 को आवेदन के लिए करेक्शन विंडो को फिर से खोलेगा।

नई दिल्ली. JNU में पढ़ाई करने चाहते हैं तो जल्द ही इसका फॉर्म भर लें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए 31 अगस्त 2021 को JNUEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी। हाल ही में, एनटीए ने JNUEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन का टाइम 27 अगस्त 2021 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 कर दिया है। इसलिए, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई करें।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन के लिए JNUEE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट यानी jnuexams.nta.nic.in पर जाएं। एनटीए 1 सितंबर 2021 को आवेदन के लिए करेक्शन विंडो को फिर से खोलेगा। फिर इसे 3 सितंबर 2021 को बंद कर देगा। .

पूरा नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

JNUEE 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए 7 स्टेप
 

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट यानी jnuexams.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर, 'JNUEE 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
स्टेप 4- अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ आगे बढ़ें। 
स्टेप 5- जरूरी डॉक्युमेट्स अपलोड करें।
स्टेप 6- शुल्क का पेमेंट करें और सब्मिट का विकल्प पर क्लिक कर दें। 
स्टेप 7- फ्यूचर के लिे एक प्रिंटआउट ले लें। 

JNUEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए सीधे लिंक के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 

कांग्रेस की नवजोत सिद्दू से दो टूकः सलाहकारों को बर्खास्त करें या हम खुद करेंगे

रमन सरकार के चहेते आईपीएस गुरजिंदर पाल की गिरफ्तारी पर रोक, CJI की यह टिप्पणी है नजीर

DRDO ने अब भारत में ही तैयार कर ली 'वो' टेक्नोलॉजी, जो मिसाइलों के हमले से Fighter Planes को बचाएगी

Taliban की आतंकी गतिविधियों का जवाब देने और अपनी सीमाओं की रक्षा में हम सक्षमः CDS बिपिन रावत

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे