सार
नवजोत सिद्दू के दोनों सलाहकारों ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित पोस्टर पोस्ट किया था। इसको लेकर पार्टी में घमासान मचा ही है, विरोधी दलों को भी कांग्रेस के खिलाफ मुद्दा मिल गया है।
नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस को प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू के सलाहकारों ने परेशानी में डाल दिया है। हालांकि, कांग्रेस ने सिद्दू को दो टूक कह दिया है कि वह अपने सलाहकारों को हटाएं या कांग्रेस खुद हटाएगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पार्टी का अपना स्टैंड साफ है, जो किसी सलाहकार से नहीं बदल सकता।
हरीश रावत ने कहा, ‘यह या वह खेमा नहीं है जिसने (सलाहकारों उन बयानों पर) आपत्ति जताई है। पूरी पार्टी और राज्य को भी आपत्ति है। जम्मू-कश्मीर पर पार्टी की एक लाइन है - कि यह भारत का हिस्सा है।‘
यह पूछे जाने पर कि पार्टी इस विवाद से कैसे निपटेगी, रावत ने कहा, ‘इन सलाहकारों को पार्टी द्वारा नियुक्त नहीं किया गया था। हमने सिद्धू से उन्हें बर्खास्त करने के लिए कहा है। अगर सिद्धू ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं करूंगा। हम ऐसे लोग नहीं चाहते जो पार्टी को शर्मिंदा करें।‘
दरअसल, नवजोत सिद्दू के दोनों सलाहकारों ने बीते दिनों जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित पोस्टर पोस्ट किया था। इसको लेकर पार्टी में घमासान मचा ही है, विरोधी दलों को भी कांग्रेस के खिलाफ मुद्दा मिल गया है।
अमरिंदर सिंह को लेकर कोई विवाद नहीं
श्री रावत ने इस सवाल को दरकिनार कर दिया कि क्या अमरिंदर सिंह चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और पार्टी का चेहरा बने रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम एक ही बात दोहरा नहीं सकते। हर पार्टी की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है। हम उसका पालन करेंगे। जब पार्टी की नई विधायिका बैठती है (चुनाव के बाद जीत की स्थिति में) तो वे निर्णय लेंगे।‘
पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की बात चल रही
पंजाब के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने मंगलवार को चार मंत्रियों सहित पार्टी के 23 विधायकों की बैठक के बाद कहा, ‘कप्तान को बदला जाना चाहिए अन्यथा कांग्रेस नहीं बचेगी ... हम इस मुद्दे पर सोनिया गांधी से मिलेंगे।‘
हालांकि, रावत ने अमरिंदर सिंह के खिलाफ विद्रोह की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को जिन नेताओं से उनकी मुलाकात हुई, उन्होंने मुख्यमंत्री को हटाने की मांग नहीं की। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए, वे स्थानीय मुद्दे थे जिन्हें पार्टी नेतृत्व के सामने रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:
रमन सरकार के चहेते आईपीएस गुरजिंदर पाल की गिरफ्तारी पर रोक, CJI की यह टिप्पणी है नजीर
DRDO ने अब भारत में ही तैयार कर ली 'वो' टेक्नोलॉजी, जो मिसाइलों के हमले से Fighter Planes को बचाएगी
Taliban की आतंकी गतिविधियों का जवाब देने और अपनी सीमाओं की रक्षा में हम सक्षमः CDS बिपिन रावत