JNUEE PhD 2022 का रिजल्ट हुआ आउट.. यहां देखिए कैसे करना है डाउनलोड

Published : Jan 10, 2023, 05:03 PM IST
JNUEE PhD 2022 का रिजल्ट हुआ आउट.. यहां देखिए कैसे करना है डाउनलोड

सार

पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेएनयूईई 2022 परीक्षा एनटीए की ओर से 7 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षाएं पूरे भारत के 39 शहरों में 43 केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित की गईं।

एजुकेशन डेस्क। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा यानी जवाहरलाल नेहरू एंट्रेंस एग्जाम-2022 (JNUEE-2022) के रिजल्ट परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज, 10 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट  jnuee.jnu.ac.in से अपना JNUEE 2022 स्कोर कार्ड देख सकेंगे। 

जेएनयू की ओर से जारी पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेएनयूईई 2022 परीक्षा एनटीए की ओर से 7 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षाएं पूरे भारत के 39 शहरों में 43 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गईं। जेएनयूईई पीएचडी परीक्षा 2022 आब्टेक्टिव टाइप की थी, जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्ववेश्चन (एमसीक्यू) शामिल थे। 

एनटीए की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स जेएनयूईई के प्रोग्राम कस्टमाइज लेवल के लिए अपनी पसंद की स्टडी के मैक्सिम तीन क्षेत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, जेएनयू की ओर से प्रस्तावित पीएचडी कार्यक्रमों के लिए 13,705 आवेदकों से 22,818 आवेदन प्राप्त हुए थे। परीक्षा के बाद NTA ने 18-20 दिसंबर 2022 के बीच उम्मीदवारों के पेपर की 'फाइनल एंस्वर की' और रिएक्शन को पब्लिश किया था। जेएनयूईई पीएचडी 2022 के नतीजे उम्मीदवारों द्वारा किए गए चैलेंज के रिव्यू के बाद घोषित किए गए। जेएनयू ने सभी चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपनी सीट ब्लॉक करने के लिए भी सूचित किया है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

जेएनयूईई पीएचडी रिजल्ट 2022 ऐसे करें चेक- 

  • उम्मीदवार जेएनयूईई की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in को ओपन करें। 
  • जेएनयूईई पीएचडी रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। 
  • आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा को पोस्ट करें। 
  • जेएनयूईई रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। 
  • स्कोर चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को डाउनलोड कर लें। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए