Railway Recruitment 2021: Northern Railway ने जारी किया एप्लीकेशन स्टेटस, 3093 पोस्ट के लिए है भर्ती

Published : Nov 12, 2021, 05:15 PM IST
Railway Recruitment 2021: Northern Railway ने जारी किया एप्लीकेशन स्टेटस,  3093 पोस्ट के लिए है भर्ती

सार

रेलवे अप्रेंटिस  करने पर इसमें नौकरी मिलने का अधिक चांस होता है। रेलवे की हाल ही में मिले एक खबर के अनुसार रेलवे से अप्रेंटिस करने वाले युवाओं को रेलवे स्थायी नौकरी प्रदान कर सकता है। 

करियर डेस्क. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने उत्तर रेलवे (Northern Railway) अप्रेंटिस वैकेंसी 2021 का एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया है। ये वैकेंसी नॉदर्न रेलवे के विभिन्न डिवीजनों, यूनिट और वर्कशॉप्स में होनी हैं। इसके लिए कुल 3093 पोस्ट हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉदर्न रेलवे अप्रेंटिस वैकेंसी 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 को पूरी हो चुकी है। अब आरआरसी ने नॉदर्न रेलवे की वेबसाइट rrcnr.org पर एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया है। जिन कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

कैसे देखें एप्लीकेशन स्टेटस
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉदर्न रेलवे की वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं।
होम पेज पर RRC/ NR 01 /2021/ Act Apprentice check application status का लिंक दिया हुआ है। उस लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा। 
इस नए पेज में अपनी डिटेल्स भरें। 
डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें।
अब आप अपना एप्लीकेशन नंबर और डेथ ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें। 

अब शुरू हुई थी प्रोसेस
रेलवे ने अप्रेंटिस वैकेंसी 2021 के लिए 20 सितंबर 2021 से आवेदन शुरू हुए थे। कक्षा 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार जिन्होंने वैकेंसी से संबंधित ट्रे़ड में आईटीआई कोर्स किया हो, इसके लिए आवेदन कर सकते थे। रेलवे द्वारा सिर्फ मेरिट के आधार पर ये भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं होगा। 

रेलवे में अप्रेंटिस के क्या फायदे
रेलवे अप्रेंटिस  करने पर इसमें नौकरी मिलने का अधिक चांस होता है। रेलवे की हाल ही में मिले एक खबर के अनुसार रेलवे से अप्रेंटिस करने वाले युवाओं को रेलवे स्थायी नौकरी प्रदान कर सकता है। इसके अनुसार रेलवे के Technical Department में पहले से ही 20% पद रेलवे से अप्रेंटिस करने वाले कैंडिडेट्स के लिए सुरक्षित रहेंगे। रेलवे में अप्रेंटिस करने के लिए छात्र को 10वीं के साथ ITI करना होता है।

इसे भी पढे़ं- 

Upsc Interview Tricky Questions: हिन्दू कैलेंडर क्या है? कैंडिडेट्स ने दिया सॉलिड जवाब

Upsc Interview Tricky Questions:अपने जिले का IAS बनने के बाद 2 काम कौन से करेंगे? जानें कैंडिडेट का जवाब

 

PREV

Recommended Stories

Bank Holidays 2026: नए साल में बैंक कब-कब बंद रहेंगे? RBI की पूरी हॉलिडे लिस्ट यहां देखें
जॉब छोड़ 3.5 लाख किया इनवेस्ट, आज 300 Cr का कारोबार कर रही निधि यादव