Job Alert: हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में 332 पोस्ट के लिए वैकेंसी, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट

इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 332 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर किया जाएगा। इसमें आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन अच्छे से देख लें। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई है।

करियर डेस्क. हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की ओर से ड्राइवर के पद पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2021 है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है उनके लिए केवल एक दिन का समय बचा है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- hrtchp.com से फॉर्म डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते हैं।  हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की ओर से निकली इस वैकेंसी (HRTC Recruitment 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 06 दिसंबर 2021 को शुरू हुई थी।

इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 332 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर किया जाएगा। इसमें आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन अच्छे से देख लें। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई है।

Latest Videos

कैसे करें अप्लाई
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की ओर से ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट, hrtchp.com पर जाना होगा। यहां लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में दिए गए लिंक से चालक भर्ती से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड फॉर्म को भरकर पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंस को संलग्न करे हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के विभिन्न मण्डल कार्यालयों में से अपने सम्बन्धित क्षेत्र के कार्यालय में जमा कराएं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर देा होगा। 

कौन कर सकता है अप्लाई
हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक वे ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल/संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास की हो। हालांकि, यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी कैंडिडेट्स पर लागू नहीं होगी। कैंडिडेट्स के पास भारी परिवहन वाहन (एचटीवी) का वैद्य लाइसेंस एवं भारी परिवहन (एचटीवी) चालन का तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित, इस बार एक नए मुद्दे पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

अगर आप भी ऑफिस में चाहते हैं प्रमोशन तो इन बातों का रखें ध्यान, इन गलतियों से बचें

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस