परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।
करियर डेस्क. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (RSMSSB VDO Exam 2021) की परीक्षा 27 दिसंबर 2021 से शुरू हो रही है। परीक्षा 28 दिसंबर 2021 तक चलेगी। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयोग ने गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका पालन सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी दिशा-निर्देश देख सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में हैंड सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं। आयोग की ओर से जारी परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षार्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, शॉल, आदि पहनकर परीक्षा केंद्र में न जाएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर पहनकर जा सकते हैं। इन कपड़ों में बड़े बटन नहीं लगे होने चाहिए। ऐसे कपड़े परीक्षा केंद्र में पहनकर नहीं जा सकते, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाई जा सके। वहीं, महिला परीक्षार्थी अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर जा सकती हैं।
14 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों के लिए 14 लाख 92 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। ये अभ्यर्थी 27 और 28 दिसम्बर को परीक्षा देंगे। रीट 2021 के बाद ग्राम विकास अधिकारी सबसे बड़ी दूसरी भर्ती परीक्षा है। रीट परीक्षा की तरह ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के लिए भी रोड़वेज ने अतिरिक्त अस्थायी बसों की व्यवस्था की है। 26 दिसम्बर से आगामी चार दिनों तक रोड़वेजकर्मियों की छु्ट्टियों को रद्द कर दिया गया है।
25 जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र
नकल और पेपर लीक प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने 25 जिलों में ही परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बाड़मेर, चुरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ में एक भी परीक्षा केन्द्र नहीं बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र जयपुर में बनाए गए हैं। जयपुर में परीक्षा केन्द्रों की संख्या 228 है। सबसे कम परीक्षा केन्द्र झुंझुनूं में बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित, इस बार एक नए मुद्दे पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
अगर आप भी ऑफिस में चाहते हैं प्रमोशन तो इन बातों का रखें ध्यान, इन गलतियों से बचें