NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में पढ़ाने का मौका, टीचर बन हर महीने कमा सकते हैं दो लाख, जल्द करें आवेदन

शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा नवोदय विद्यालय में टीचर बन पढ़ा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार  NVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं। 
 

करियर डेस्क : नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। शिक्षक भर्ती की तैयारी रहे अभ्यर्थियों  के लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने TGT, PGT समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई 2022 से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 इस लिंक पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन 02 जुलाई 2022 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई है। उम्मीदवार किसी भी तरह की जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन (Navodaya Vidyalaya NVS Recruitment 2022 Notification) को देख सकते हैं।

Latest Videos

आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल के लिए 2,000 रुपए, पीजीटी के लिए 1,800 रुपए और टीजीटी और अलग-अलग श्रेणी के शिक्षकों के लिए 1,500 रुपए आवेदन फीस है। कोई भी उम्मीदवार अगर एक बार आवेदन शुल्क जमा कर देता है तो वह वापस नहीं होगा। 

1616 पदों पर भर्ती
इस भर्ती के जरिए 1616 पद भरे जाएंगे। इसमें से कुल 683 भर्तियां ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के लिए, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए, 181 शिक्षकों की विविध श्रेणी जिसमें संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन के लिए और 12  पद प्रिंसिपल के लिए हैं। कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

आयु सीमा
प्रिंसिपल पद- 50 साल
पीजीटी टीचर- अधिकतम 40 साल
टीजीटी टीचर- अधिकतम 35 साल

किस पद के लिए कितनी योग्यता
प्रिंसिपल- कैंडिडेट्स के पास कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री, बीएड या समक्षक टीचिंग डिग्री और किसी केंद्रीय, राज्य सरकार के स्कूल में काम का अनुभव।  पे लेवल 12 पर प्रिंसिपल या पे लेवल-10 पर 2 साल वाइस प्रिंसिपल या पे लेवल-8 पर पीजीटी या लेक्चरर पद पर 8 साल या पीजीटी और टीजीटी पद पर 15 साल काम किया होना चाहिए।
पीजीटी- कैंडिडेट्स कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार 4 साल पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स कर चुके हैं, उनके लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा उनके पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
टीजीटी- संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए ऑनर्स की डिग्री। बीएड डिग्री, सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास हो। इसके अलावा हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज आनी चाहिए। 
अन्य पद- उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। कई पदों के लिए बीएड और अनुभव भी मांगा गया है। योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कितनी होगी सैलरी
प्रिंसिपल-
हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल- 12 के तहत 78,800 रुपए से 2,09,200 रुपए हर महीने सैलरी
पीजीटी- पे लेवल-8 के तहत हर महीने 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए तक की सैलरी
टीजीटी- पे लेवल-7 के तहत हर माह 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए सैलरी
अन्य पद- पे लेवल-7 के तहत 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए सैलरी

इसे भी पढ़ें
बैंकिंग सेक्‍टर में बनाना चाहते हैं करियर तो क्लर्क और पीओ है बेहतर ऑप्शन, समझिए दोनों की प्रोफाइल

IBPS Clerk Recruitment 2022: सरकारी बैंक में नौकरी का मौका, 6,035 क्लर्क पद पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna