PSEB Punjab Board 10th Result 2022: इस हफ्ते आ सकता है 10th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 10वीं क्लास का रिजल्ट इस हफ्ते यानी 4 या फिर 5 जुलाई को जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रोल नंबर सबमिट करके मार्कशीट देख सकेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 5:46 AM IST

PSEB Punjab Board 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 10वीं क्लास का रिजल्ट इसी हफ्ते यानी 4 या फिर 5 जुलाई को आ सकता है। 12वीं की तरह ही 10वीं का रिजल्ट भी शाम 3 बजे जारी हो सकता है। हालांकि बोर्ड ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करके मार्कशीट देख सकेंगे। इसके अलावा 10वीं का रिजल्ट वेबसाइट punjab.indiaresults.com और results.nic.in पर भी देखें जा सकेंगे। 

इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें रिजल्ट : 
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2:  वेबसाइट पर मौजूद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3:  इसके बाद यहां अपना रोल नंबर डालें। 
स्टेप 4:  रोल नंबर डालने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
स्टेप 5: रिजल्ट में अपना नाम, मार्क्स आदि जानकारी अच्छी तरह चेक कर लें।
स्टेप 6: फ्यूचर रिफरेंस के लिए मार्कशीट का एक प्रिंट ऑउट रख लें।

10 की परीक्षा में शामिल हुए थे 4 लाख स्टूडेंट : 
बता दें कि पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई, 2022 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 4 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स की प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद ऑरिजिनल मार्कशीट उन्हें अपने स्कूल से प्राप्त होगी। 

ऐसा रहा 12वीं का रिजल्ट : 
बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 28 जून को 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया था। 12वीं में 96.96% स्टूडेंट पास हुए हैं। टॉप-3 में इस साल 3 लड़कियों के नाम हैं। इनमें अर्शदीप कौर, कुलविंदर कौर और अर्शप्रीत कौर 500 में से 497 अंक लाकर टॉपर बनी हैं। बता दें कि 12वीं की परीक्षा 22 अप्रैल से 23 मई 2022 तक ऑफलाइन मोड में यानी स्कूलों में आयोजित की गई थी। इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी।

ये भी देखें : 

CBSE Board Results 2022: जुलाई के अंत तक आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, देखने के लिए यहां करना होगा क्लिक

NEET UG Exam 2022 : 17 दिन में इस तरह करें नीट एग्जाम की तैयारी, सेलेक्शन पक्का !

Share this article
click me!