सार
सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के टर्म 2 के रिजल्ट जुलाई महीने के अंत में जारी कर सकता है। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे। पहले ऐसी सूचना आई थी कि 4 जुलाई को रिजल्ट जारी हो सकता है।
नई दिल्ली। देशभर के छात्र सीबीएसई के 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट (CBSE Class 10, 12 Result 2022) का इंतजार कर रहे हैं। कई राज्यों के बोर्ड ने पहले ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। मीडिया में पहले यह खबर आई थी कि 4 जुलाई को सीबीएसई रिजल्ट घोषित कर देगा, लेकिन सूत्रों के अनुसार इसमें देर हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार सीबीएसई जुलाई महीने के अंत तक रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जाने होने के बाद छात्र अपना परीक्षाफल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है। परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित किए जाएंगे।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है। रिजल्ट की तारीख और समय जल्द ही सामने आ जाएगा। बोर्ड शेड्यूल आगे बढ़ाने के लिए ट्रैक पर है। विभिन्न संस्थानों के यूजी प्रवेश कार्यक्रम को ध्यान में रखा जा रहा है। सीबीएसई अपने छात्रों के हितों की रक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। दरअसल, सीबीएसई ने 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक क्लास 10 और 12 के लिए टर्म 2 की परीक्षा आयोजित की थी। सीबीएसई ने टर्म 1 और टर्म 2 की परीक्षा पहले ली थी। छात्रों को टर्म 1 और टर्म 2 का संयुक्त मार्कशीट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- NEET UG Exam 2022 : 17 दिन में इस तरह करें नीट एग्जाम की तैयारी, सेलेक्शन पक्का!
छात्र यहां देख पाएंगे रिजल्ट
गौरतलब है कि छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र results.gov.in और digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं। वहीं, डिजिलॉकर ऐप और उमंग ऐप से भी रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बैंकिंग सेक्टर में बनाना चाहते हैं करियर तो क्लर्क और पीओ है बेहतर ऑप्शन, समझिए दोनों की प्रोफाइल