
करियर डेस्क. Jobs for 10th Pass: 10वीं पास कैंडिडेट्स अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो केरल में उनके लिए शानदार मौका है। यहां भारतीय डाक विभाग केरल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्तियां कर रहा है। 1,421 खाली पदों पर भर्तियां होनी हैं। कैंडिडेट्स को www.appost.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है।
इन पदों पर चयन बिना किसी परीक्षा के सिर्फ मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पद भरे जाने हैं।
यहां क्लिक करके देखें नोटिफिकेशन
यहां हम आपको इस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया और मानदंडों की पूरी जानकारी बता रहे हैं-
आयु सीमा- 18 से 40 वर्ष
(एससी, ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में क्रमश: पांच, तीन और 10 वर्ष की छूट मिलेगी।)
शैक्षिक योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। 10वीं में गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय होना चाहिए।
तकनीकी योग्यता
सैलरी:
ब्रांच पोस्ट मास्टर- टीआरसीए स्लैब लेबल-1 में न्यूनतम चार घंटे के लिए 12000/-, लेबल-2 में न्यूनतम पांच घंटे के लिए 14,500/-
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर/ग्रामीण डाक सेवक - टीआरसीए स्लैब लेबल-1 में न्यूनतम चार घंटे के लिए 10,000/- और लेबल-2 में न्यूनतम पांच घंटे के लिए 12,000/-
चयन प्रक्रिया
आवेदन के आधार पर मेरिट सूची बनेगी
अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा
कैंडिडेट्स के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा। आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi