यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी है। अधिकतम आयु सीमा में यह 1 वर्ष की छूट सिर्फ वर्तमान परीक्षा के लिए ही दी गई है।
करियर डेस्क. UGC NET 2021 Application Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षार्थियों को सुविधा देने के मद्दे नजर (UGC NET 2021) यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया था, जो 9 मार्च 2021 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स 8 मार्च शाम को ही ऑनलाइन अप्लाई कर दें।
कैंडिडेट्स यह भी जान लें कि UGC NET 2021 JRF के लिए आयु सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। अब जेआरएफ के लिए 31 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
यहां ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें
यूजीसी नेट 2021 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपने आवेदन 9 मार्च 2021 तक करने होंगें।
आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर UGC NET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च निर्धारित की थी। नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी नेट परीक्षा की लास्ट डेट बढ़ाने के संबंध में उम्मीदवारों ने अनुरोध किया था जिसे देखते हुए आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया। इसके पहले UGC NET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च निर्धारित थी।
यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी है। अधिकतम आयु सीमा में यह 1 वर्ष की छूट सिर्फ वर्तमान परीक्षा के लिए ही दी गई है। वहीं इसके बाद आने वाली UGC NET JRF 2021 परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र की सीमा पूर्ववत 30 वर्ष ही रहेगी।
UGC NET 2021: संबंधी तारीखों को रखें ध्यान
इस दिन होगी UGC NET परीक्षा
यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा 2020 को देश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 2 मई, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, और 17, 2021 को आयोजित की जानी है। परीक्षा की अवधि तीन घंटा है। ये परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में यूजीसी नेट परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर के 12:30 तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी शिफ्ट में यह परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5.00 बजे तक होगी। कोविड नियमों के साथ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।