RPSC SI Recruitment 2021: यहां निकली हैं दरोगा और प्लाटून कमांडर की भर्ती, 10 मार्च तक भर दें अप्लीकेशन फॉर्म

दरोगा और प्लाटून कमांडर पद के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ हीकैंडिडेट्स को हिंदी टाइपिंग और राज्य भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 10:27 AM IST / Updated: Mar 08 2021, 03:58 PM IST

करियर डेस्क. RPSC SI Recruitment 2021: अगर आप पुलिस की नौकरी की तलाश में हैं तो राजस्थान में दरोगा की भर्ती निकली हैं। यहां राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) में दरोगा (सब इंस्पेक्टर) और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन चरल रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है। दरोगा बनने की तैयारी कर रहे जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें सलाह है कि फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर दें।

दरोगा और प्लाटून कमांडर के लिए आवेदन आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या  sso.rajasthan.gov.in के जरिए करना है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन नौ फरवरी से शुरू हुआ था।

यहां क्लिक करके देखें पूरा नोटिफिकेशन

पदों का विवरण

 

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 350 रुपए, ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपए और एसटी/ एससी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के 150 रुपए

आयु सीमा- कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिला, एसटी/एसटी और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक शैक्षिक योग्यता- दरोगा और प्लाटून कमांडर पद के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स को हिंदी टाइपिंग और राज्य भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए।

शारीरिक मापदंड

 

नोट:  आयोग ने नोटिफिकेशन में सलाह दी है कि जिन कैंडिटेट्स को आवेदन ऑनलाइन करना वो आवेदन पत्र, परीक्षा शुल्क रसीद की हॉर्ड कॉपी जरूर निकाल लें। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें। 

Share this article
click me!